लखनऊ : राजधानी के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में आयोजित प्रतियोगिता में बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी के छात्र रौनक कश्यप को ओपन वर्ग मेहंदी कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वन राज्यमंत्री ने सम्मानित किया.
लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया था, जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं. कई स्कूलों ने जिसमें बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय कंपोजिट विद्यालय भरोसा, लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखनऊ पब्लिक कॉलेज सहित कई स्कूलों ने हिस्सा लिया था. ओपन वर्ग मेहंदी कॉम्पटीशन में बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के छात्र रौनक कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं दूसरे और तीसरे स्थान में भी बाबू त्रिलोकी सिंह काॅलेज के छात्रों ने ही बाजी मारी. दूसरे स्थान पर शिवा चौरसिया, तीसरे स्थान पर अविनाश रावत रहे. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रौनक कश्यप को मुख्य अतिथि वन राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार ने सम्मानित किया.
बाबू सिंह त्रिलोकी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र रौनक कश्यप को ओपन वर्ग मेहंदी कंपटीशन नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान संस्थान लखनऊ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वन राज्यमंत्री ने सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ होकर गुजरेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली सहरसा के बढ़ाए गए फेरे