लखनऊ : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणामों में भू-विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के 4 छात्रों को सफल घोषित किया गया है और भूवैज्ञानिक के पद के लिए चयन किया गया है. इन छात्रों को भारत सरकार के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अन्तर्गत नियुक्त किया जाएगा. सफल छात्रों में अभिनव प्रकाश श्रीवास्तव, तान्या श्रीवास्तव, मोहम्मद जावेद, अवनीश अवस्थी हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति और शिक्षा के उच्चतम मानकों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके परिणाम बड़ी संख्या में छात्रों की सफलता से स्पष्ट हैं.
बिना कोचिंग के सतत प्रयास से मिली सफलता : लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के 2020 बैच के मो. जावेद ने बताया कि उन्होंने भूवैज्ञानिक बनने के लिए स्वाध्याय तैयारी की थी. उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की थी. प्रत्येक विषय की दो किताबों से तैयारी की थी और उन्हें लगातार दोहरते रहे. उनका चयन तीसरी बार में हुआ है. तैयारी के दौरान उन्होंने बीते पेपरों से भी तैयारी की. उन्होंने बताया कि करीब आठ घंटे पढ़ाई करता था. इनके पिता मो. रफीक एनटीपीसी में इंजीनियर है और मां शमशुन्निशा गृहिणी हैं. बड़े भाई ओएनजीसी में इंजीनियर हैं. उन्हें बीएससी में जीएसआई की जानकारी हुई और उसी को लक्ष्य मानकर तैयारी की और सफलता पायी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावक, शिक्षक और दोस्तों को दिया है.
पढ़ाई घंटों में लक्ष्य साधने से मिली सफलता : लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के 2020 बैच के अभिनव प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने बीएससी में पढ़ाई के दौरान जब जीएसआई की जानकारी हुई थी तभी से भूवैज्ञानिक बनने के लिए लक्ष्य तय कर लिया था. उन्होंने यह सफलता दूसरे प्रयास में पायी है. अभिनव ने बताया कि सफलता पाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए और आशावादी बने रहें. किसी विषय में रुचि हो तो घंटों में लक्ष्य तय नहीं होता. पिता भानू प्रकाश श्रीवास्तव सेवानिवृत्त यूपीपीसीएल में ऑफिस असिस्टेंट पद पर थे. माता अंजलि श्रीवास्तव गृहिणी हैं.