लखनऊ: आईआईएम लखनऊ के सत्र 2020-21 प्लेसमेंट के नतीजे बुधवार को जारी कर दिया गया. एमबीए के 35वें बैच और एमबीए एबीएम के 16वें बैच के 100 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिल गया. खास बात ये है कि इस बार आईआईएम लखनऊ के एक छात्र को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 56 लाख रुपये का पैकेज मिला है.
IIM लखनऊ में 100 फीसदी प्लेसमेंट
आईआईएम लखनऊ के सत्र 2020-21 के प्लेसमेंट के नतीजे बुधवार को जारी किया गया. एमबीए के 35वें बैच और एमबीए एबीएम के 16वें बैच के 100 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. खास बात ये है कि इस बार आईआईएम लखनऊ के एक छात्र को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 56 लाख रुपए का पैकेज मिला है. वहीं घरेलू कंपनी में अधिकतम 51 लाख रुपए का पैकेज मिला है. जबकि औसत सीटीसी 26 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा.
इन क्षेत्रों में छात्रों को मौका
आईआईएम लखनऊ के प्रोफेसर विकास श्रीवास्तव ने बताया कि देश के जाने-माने संस्थानों ने छात्रों को काम करने का अवसर दिया है. कंसल्टिंग, फाइनेंस, सामान्य प्रबंधन, आईटी एंड एनालिटिक्स और सेल्स एंड मार्केटिंग के क्षेत्र में अवसर दिए गए हैं.
इन कंपनियों में काम करने का मिला अवसर
बाइजूज, पेटीएम, एवरेस्ट ग्रुप, माइक्रोसॉफ्ट, पेयू, आईसीआईसीआई, अमेरिकन एक्सप्रेस, एशियन पेंट्स, कोटक, केपीएमजी, नेस्टल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्काई, समेत अन्य संस्थाओं ने इसमें भाग लिया. वहीं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में अफ्रीकन इंडस्ट्रीज ग्रुप, रेड फोर्ट कैपिटल जैसी कई कंपनियों ने हिस्सा लिया था.