ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - चिनहट पुलिस

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित पपनामऊ इलाके के विजय बॉयज हॉस्टल में बेड से गिरकर 20 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सूचित कर दिया है. फिलहाल, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:59 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित पपनामऊ इलाके के विजय बॉयज हॉस्टल में बेड से गिरकर 20 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. छात्र को अचेत अवस्था में गिरा देख अन्य छात्रों ने हॉस्टल मैनेजर को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में हॉस्टल मैनेजर ने छात्र को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्चरी में रख दिया है. साथ ही मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है.

बिस्तर से नीचे गिरने पर छात्र की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, विजय बॉयज हॉस्टल में रहकर 20 वर्षीय प्रभाकर उपाध्याय पुत्र रविंद्र नाथ उपाध्याय बी फार्मा सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था. रविवार देर शाम छात्र अपने कमरे में खाना खाकर बैठा हुआ था. उसी दौरान छात्र अचानक बिस्तर से नीचे गिर गया और उसका शरीर अकड़ गया. इस बात की जानकारी लगते ही हॉस्टल में हड़कंप मच गया. तभी छात्र को हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, यूपी में अलर्ट पर एम्बुलेंस सेवा

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

चिनहट इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया है कि रविवार शाम छात्र प्रभाकर उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक छात्र हॉस्टल में रहकर गोयल इंस्टीट्यूट से बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था. जो बी-फार्मा सेकेंड ईयर का छात्र है. मृतक के शव को मर्चरी में रखने के साथ ही उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया मृतक छात्र के मित्र आशुतोष शर्मा ने बताया है मृतक प्रभाकर का 2 साल पहले दिल का ऑपरेशन भी हुआ था. पांडेय ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित पपनामऊ इलाके के विजय बॉयज हॉस्टल में बेड से गिरकर 20 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. छात्र को अचेत अवस्था में गिरा देख अन्य छात्रों ने हॉस्टल मैनेजर को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में हॉस्टल मैनेजर ने छात्र को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्चरी में रख दिया है. साथ ही मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है.

बिस्तर से नीचे गिरने पर छात्र की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, विजय बॉयज हॉस्टल में रहकर 20 वर्षीय प्रभाकर उपाध्याय पुत्र रविंद्र नाथ उपाध्याय बी फार्मा सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था. रविवार देर शाम छात्र अपने कमरे में खाना खाकर बैठा हुआ था. उसी दौरान छात्र अचानक बिस्तर से नीचे गिर गया और उसका शरीर अकड़ गया. इस बात की जानकारी लगते ही हॉस्टल में हड़कंप मच गया. तभी छात्र को हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, यूपी में अलर्ट पर एम्बुलेंस सेवा

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

चिनहट इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया है कि रविवार शाम छात्र प्रभाकर उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक छात्र हॉस्टल में रहकर गोयल इंस्टीट्यूट से बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था. जो बी-फार्मा सेकेंड ईयर का छात्र है. मृतक के शव को मर्चरी में रखने के साथ ही उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया मृतक छात्र के मित्र आशुतोष शर्मा ने बताया है मृतक प्रभाकर का 2 साल पहले दिल का ऑपरेशन भी हुआ था. पांडेय ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.