लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छठी कक्षा का छात्र मोबाइल टावर से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. आननफान परिजन बेटे को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता शब्बीर ने बेटे का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है.
हुसैनाबाद फातिमा कॉलोनी निवासी शब्बीर का बेटा रेयान छठी का छात्र था. शब्बीर के घर से सटा हुआ रईस का प्लॉट है, जिसमें मोबाइल टॉवर लगा हुआ है. उसी टाॅवर पर मोहल्ले के लड़के खेलते रहते हैं. शब्बीर का बेटा भी शाम को खेलने निकला था. रात करीब 9:30 बजे शब्बीर को बेटे के मोबाइल टॉवर से गिरने का पता चला. बदहवास हालत में शब्बीर मौके पर पहुंचा तो वह बेहाश था. वह आननफानन बेटे को गोद में उठाकर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचा. ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने रेयान की मौत होने की पुष्टि कर दी.
मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय ने बताया कि फातिमा कॉलोनी में रविवार रात मो. रेहान (15) संदिग्ध हालत में मोबाइल टॉवर से नीचे गिर गया था. गंभीर रूप से घायल रेहान को इलाज के लिए परिवारवाले केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले गए थे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शब्बीर ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है. प्राथमिक जांच में मोबाइल टॉवर पर चढ़ते वक्त पैर फिसलने से रेयान के गिरने का अंदेशा है.
यह भी पढ़ें : Watch Video: मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, नीचे उतारने में जुटा पुलिस प्रशासन
Mobile Tower Stolen in Bihar: मोबाइल टॉवर उखाड़ ले गए चोर, कंपनी के कर्मचारी बनकर आए थे छत पर