लखनऊ : राजधानी में बुधवार को एक छात्र के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. खुदकुशी करने से पहले छात्र ने मां को व्हाट्सएप पर 'थैंक्यू मम्मी पापा फाॅर एवरीथिंग' आई एम साॅरी... लिखकर एक इमोजी बनाकर मैसेज भेजा था. छात्र लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मैसेज देखने के बाद मां ने कई बार बेटे को फोन किया, लेकिन बात न हो पाई. मां ने अपने परिचित को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिचित ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो छात्र के शव को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक छात्र बिहार का रहने वाला था.
पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र के पिता हरीश साहनी ने बताया कि 'वह अपनी पत्नी माया के साथ हरदोई के संडीला में रहकर मजदूरी करता है. मूल रूप से वह लोग बिहार के मोतिहारी के रहने वाले हैं. बेटा प्रदीप कुमार (20 वर्ष) बाबू बनारसी दास थाना क्षेत्र के तिवारी गंज में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. देर शाम बेटे ने मां को व्हाट्सएप पर सुसाइड का मैसेज भेज कर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद मां ने एक परिचित को कमरे में जाकर देखने को कहा. आरोप है कि मकान मालिक से बेटे के साथ अनहोनी होने की बात कहते हुए दरवाजा खोलने के लिए कहा, मगर कई घंटों तक मकान मालिक ने दरवाज़ा नहीं खोला. मां ने आरोप लगाया कि समय रहते मकान मालिक दरवाजा खोल देते तो शायद अनहोनी होने से बच जाती. परिजनों के आरोप पर पुलिस जांच कर रही है.
एसीपी गोसाईगंज अमित कुमावत ने बताया कि 'मूलरूप से बिहार का रहने वाला एक युवक जो लखनऊ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था, उसने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी करने से पहले छात्र ने अपनी मां को व्हाट्सएप पर सोसाइड नोट भेजा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. परिजनों ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.