चंदौली: नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसान संगठन और राजनीतिक दलों के 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड पर प्रशासन और पुलिस की नजर है. कानून और शांति व्यवस्था का हवाला देते हुए सपा नेताओं के हॉउस अरेस्टिंग के साथ ही ट्रैक्टर मालिकों को पुलिस ने नोटिस थमा दी है. चेतावनी दी गई है कि ट्रैक्टर से गांव में ही कृषि कार्य के अतिरिक्त अन्य किसी तरह का कार्य जुलूस, परेड, प्रदर्शन में इसका उपयोग नहीं करेंगे. उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं सपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन इस कार्यप्रणाली को दमनकारी करार दिया.
ट्रैक्टर परेड: प्रदेश भर में बढ़ाई गई सख्ती, दिल्ली जाने पर अड़े किसान - किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
22:48 January 25
चंदौली में ट्रैक्टर मालिकों को पुलिस ने दी नोटिस
22:05 January 25
आगरा: दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे किसानों को पुलिस ने किया नजरबंद
आगरा जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत करकौली गांव से दिल्ली के लिए कूच करने की तैयारी कर रहे किसानों को पुलिस ने नजरबंद कर लिया. जानकारी के अनुसार, कृषि कानून के विरोध में 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए सोमवार को थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव करकौली स्थित कार्यालय पर भाकियू (भानु गुट) के पदाधिकारी किसानों के साथ मौजूद थे. जहां थाना मंसुखपुरा पुलिस ने किसानों एवं पदाधिकारियों को नजरबंद कर दिया. मौजूद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं किसानों ने खूब प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया. और पूरे दिन नजरबंद रखा.
21:56 January 25
सहारनपुर में राष्ट्रीय लोक दल ने निकाली ट्रैक्टर रैली
सहारनपुर: राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर में प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों को समर्थन देते हुए सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि या तो सरकार कानून को वापस ले अन्यथा राष्ट्रीय लोक दल भी किसानों को समर्थन देने के लिए दिल्ली के लिए कूच करेगा. साथ ही राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि किसान और राष्ट्रीय लोकदल मांग करता है कि इस कानून को पूरी तरीके से वापस लिया जाए और जब तक कानून वापस नहीं होगा यह संघर्ष जारी रहेगा.
20:47 January 25
सहारनपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए किसान
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाली किसान ट्रैक्टर परेड के लिए सहारनपुर से भी किसान दिल्ली रवाना हुए. किसान नेता फरमान अली ने बताया की सभी किसान यहां से गाजीपुर बॉर्डर पहुंच चुके हैं और जो साथी बचे हैं वह आज शाम तक दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पहुंच जाएंगे. कल वह सभी 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर पेड़ में हिस्सा लेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि कल बाकी बचे किसान देवबंद में ट्रैक्टर पेड़ का आयोजन करेंगे जिसकी अगुवाई भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश राणा करेंगे.
20:46 January 25
मथुरा में किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में
मथुरा से किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल होने जा रहे किसानों को पुलिस ने निकलने से पहले ही हिरासत में ले लिया. भूपेंद्र सिंह राजपूत भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति मंडल उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग आज ट्रैक्टर रैली में जा रहे थे. हमने अपने ट्रैक्टर निकाल के निकलने का ही प्रयास किया था कि सुरीर पुलिस द्वारा हमें घर से हिरासत में ले लिया. कई किसानों को रैली के लिए निकलने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया है, और हिरासत में लेकर हमें अस्थाई जेल में बंद कर दिया है. पुलिस का हमारे प्रति व्यवहार ठीक नहीं है ,किसान अपनी शांतिपूर्वक ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रयास कर रहे हैं. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश था हमें उस रैली में शामिल होना था ,जिस तरीके से पुलिस हमारे साथ व्यवहार कर रही है वह निंदनीय है.पुलिस को इस तरह से किसानों को परेशान नहीं करना चाहिए, और शांति पूर्वक किसानों को रैली में शामिल होने देना चाहिए.
17:53 January 25
किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
लखनऊ: गणतंत्र दिवस को किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रदेश के हर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली जाने वाले रास्तों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर किसान भी दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं. बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसान दिल्ली बार्डर पर पिछले 60 दिनों से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने दिल्ली में परेड करने की धमकी दी थी. इसी क्रम में प्रदेश भर से किसान दिल्ली बार्डर पर पहुंच रहे हैं.
किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. जिसके चलते एक्सप्रेस-वे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि कोई भी अराजक तत्व किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश न कर पाए. जनपद मथुरा के सटे सभी जनपदों के बॉर्डरों पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिससे किसी भी व्यक्ति के आवागमन में किसी भी प्रकार का अवरोध पैदा ना हो.
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जो फोर्स है वह जगह जगह पर तैनात किया गया है. जनपद में बहुत से लोगों का आवागमन होता है, दिल्ली से आगरा से और अन्य जगहों से तो यहां पर किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए इसके लिए फोर्स की तैनाती की गई है.
22:48 January 25
चंदौली में ट्रैक्टर मालिकों को पुलिस ने दी नोटिस
चंदौली: नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसान संगठन और राजनीतिक दलों के 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड पर प्रशासन और पुलिस की नजर है. कानून और शांति व्यवस्था का हवाला देते हुए सपा नेताओं के हॉउस अरेस्टिंग के साथ ही ट्रैक्टर मालिकों को पुलिस ने नोटिस थमा दी है. चेतावनी दी गई है कि ट्रैक्टर से गांव में ही कृषि कार्य के अतिरिक्त अन्य किसी तरह का कार्य जुलूस, परेड, प्रदर्शन में इसका उपयोग नहीं करेंगे. उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं सपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन इस कार्यप्रणाली को दमनकारी करार दिया.
22:05 January 25
आगरा: दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे किसानों को पुलिस ने किया नजरबंद
आगरा जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत करकौली गांव से दिल्ली के लिए कूच करने की तैयारी कर रहे किसानों को पुलिस ने नजरबंद कर लिया. जानकारी के अनुसार, कृषि कानून के विरोध में 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए सोमवार को थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव करकौली स्थित कार्यालय पर भाकियू (भानु गुट) के पदाधिकारी किसानों के साथ मौजूद थे. जहां थाना मंसुखपुरा पुलिस ने किसानों एवं पदाधिकारियों को नजरबंद कर दिया. मौजूद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं किसानों ने खूब प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया. और पूरे दिन नजरबंद रखा.
21:56 January 25
सहारनपुर में राष्ट्रीय लोक दल ने निकाली ट्रैक्टर रैली
सहारनपुर: राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर में प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों को समर्थन देते हुए सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि या तो सरकार कानून को वापस ले अन्यथा राष्ट्रीय लोक दल भी किसानों को समर्थन देने के लिए दिल्ली के लिए कूच करेगा. साथ ही राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि किसान और राष्ट्रीय लोकदल मांग करता है कि इस कानून को पूरी तरीके से वापस लिया जाए और जब तक कानून वापस नहीं होगा यह संघर्ष जारी रहेगा.
20:47 January 25
सहारनपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए किसान
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाली किसान ट्रैक्टर परेड के लिए सहारनपुर से भी किसान दिल्ली रवाना हुए. किसान नेता फरमान अली ने बताया की सभी किसान यहां से गाजीपुर बॉर्डर पहुंच चुके हैं और जो साथी बचे हैं वह आज शाम तक दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पहुंच जाएंगे. कल वह सभी 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर पेड़ में हिस्सा लेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि कल बाकी बचे किसान देवबंद में ट्रैक्टर पेड़ का आयोजन करेंगे जिसकी अगुवाई भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश राणा करेंगे.
20:46 January 25
मथुरा में किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में
मथुरा से किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल होने जा रहे किसानों को पुलिस ने निकलने से पहले ही हिरासत में ले लिया. भूपेंद्र सिंह राजपूत भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति मंडल उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग आज ट्रैक्टर रैली में जा रहे थे. हमने अपने ट्रैक्टर निकाल के निकलने का ही प्रयास किया था कि सुरीर पुलिस द्वारा हमें घर से हिरासत में ले लिया. कई किसानों को रैली के लिए निकलने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया है, और हिरासत में लेकर हमें अस्थाई जेल में बंद कर दिया है. पुलिस का हमारे प्रति व्यवहार ठीक नहीं है ,किसान अपनी शांतिपूर्वक ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रयास कर रहे हैं. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश था हमें उस रैली में शामिल होना था ,जिस तरीके से पुलिस हमारे साथ व्यवहार कर रही है वह निंदनीय है.पुलिस को इस तरह से किसानों को परेशान नहीं करना चाहिए, और शांति पूर्वक किसानों को रैली में शामिल होने देना चाहिए.
17:53 January 25
किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
लखनऊ: गणतंत्र दिवस को किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रदेश के हर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली जाने वाले रास्तों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर किसान भी दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं. बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसान दिल्ली बार्डर पर पिछले 60 दिनों से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने दिल्ली में परेड करने की धमकी दी थी. इसी क्रम में प्रदेश भर से किसान दिल्ली बार्डर पर पहुंच रहे हैं.
किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. जिसके चलते एक्सप्रेस-वे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि कोई भी अराजक तत्व किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश न कर पाए. जनपद मथुरा के सटे सभी जनपदों के बॉर्डरों पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिससे किसी भी व्यक्ति के आवागमन में किसी भी प्रकार का अवरोध पैदा ना हो.
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जो फोर्स है वह जगह जगह पर तैनात किया गया है. जनपद में बहुत से लोगों का आवागमन होता है, दिल्ली से आगरा से और अन्य जगहों से तो यहां पर किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए इसके लिए फोर्स की तैनाती की गई है.