ETV Bharat / state

कोविड को लेकर महिला अस्पतालों में सख्ती, कई कर्मचारी पाए गए संक्रमित

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 9:56 PM IST

हजरतगंज स्थित वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रंजना खरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार सभी डॉक्टर्स, स्टाफ कर्मचारी, नर्स, आया व दाई का कोरोना जांच हो चुकी हैं. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की जांच बुधवार को होगी.

etv bharat
कोविड को लेकर महिला अस्पतालों में सख्ती, कई स्टाफ कर्मचारी पाए गए कोविड संक्रमित

लखनऊ : प्रदेश में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में शहर के कई बड़े महिला अस्पतालों के स्टाफ कर्मचारी व नर्स कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों के स्टाफ कर्मचारी, नर्स व डॉक्टरों का कोविड जांच का निर्देश दिया. इसके बाद सभी अस्पतालों से भारी संख्या में स्टाफ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए.

हजरतगंज स्थित वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रंजना खरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार सभी डॉक्टर्स, स्टाफ कर्मचारी, नर्स, आया व दाई का कोरोना जांच हो चुकी हैं. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की जांच बुधवार को होगी. इस समय अस्पताल के 13 कर्मचारियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. डॉ. रंजना खरे ने बताया कि हमारे यहां कुल 14 डॉक्टर्स, 22 कर्मचारी हैं. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. साथ ही अन्य कर्मचारियों की कोविड जांच रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में 8 करोड़ को लगी दूसरी डोज, सवा लाख को तीसरा टीका

डॉ. खरे ने बताया कि अस्पताल में कोविड प्रोटोकोल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. साफ-सफाई पूरी होती है. तीन बार सैनिटाइजेशन किया जाता है. बताया कि हर जगह सैनिटाइजर रख दिया गया है ताकि अगर कोई गेट से एंट्री करता है तो उसे सैनिटाइज किया जा सके. बताया कि यहां स्क्रीनिंग भी होती है. कहा कि यहां गर्भवती महिलाएं जो भर्ती हैं, उसके साथ सिर्फ एक ही महिला अंदर रहेगी. पुरुषों का आना प्रतिबंधित है.

क्वीन मैरी महिला अस्पताल की मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा सचान ने बताया कि अस्पताल में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर पूरी तरह से सख्ती से पालन हो रहा है. हालांकि बार-बार लोगों को यह समझाना पड़ रहा है कि वह मास्क का इस्तेमाल करें. सामाजिक दूरी बनाए रखें. कर्मचारियों को यह कहा गया है कि वह होल्डिंग एरिया में मौजूद सभी तीमारदारों से यह बोलते रहें कि वह प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें.

उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर आज से कोविड-19 की जांच होनी शुरू हुई है. इसकी रिपोर्ट कल यानी बुधवार को आएगी. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए सभी डॉक्टर स्टाफ कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. इस समय सभी कर्मचारियों की कोविड जांच हुई हैं. फिलहाल सात कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. उन्हें होम आइसोलेट किया गया हैं. आज भी 14 लोगों की जांच हुई हैं. रिपोर्ट बुधवार को आएगी.

लखनऊ : प्रदेश में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में शहर के कई बड़े महिला अस्पतालों के स्टाफ कर्मचारी व नर्स कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों के स्टाफ कर्मचारी, नर्स व डॉक्टरों का कोविड जांच का निर्देश दिया. इसके बाद सभी अस्पतालों से भारी संख्या में स्टाफ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए.

हजरतगंज स्थित वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रंजना खरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार सभी डॉक्टर्स, स्टाफ कर्मचारी, नर्स, आया व दाई का कोरोना जांच हो चुकी हैं. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की जांच बुधवार को होगी. इस समय अस्पताल के 13 कर्मचारियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. डॉ. रंजना खरे ने बताया कि हमारे यहां कुल 14 डॉक्टर्स, 22 कर्मचारी हैं. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. साथ ही अन्य कर्मचारियों की कोविड जांच रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में 8 करोड़ को लगी दूसरी डोज, सवा लाख को तीसरा टीका

डॉ. खरे ने बताया कि अस्पताल में कोविड प्रोटोकोल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. साफ-सफाई पूरी होती है. तीन बार सैनिटाइजेशन किया जाता है. बताया कि हर जगह सैनिटाइजर रख दिया गया है ताकि अगर कोई गेट से एंट्री करता है तो उसे सैनिटाइज किया जा सके. बताया कि यहां स्क्रीनिंग भी होती है. कहा कि यहां गर्भवती महिलाएं जो भर्ती हैं, उसके साथ सिर्फ एक ही महिला अंदर रहेगी. पुरुषों का आना प्रतिबंधित है.

क्वीन मैरी महिला अस्पताल की मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा सचान ने बताया कि अस्पताल में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर पूरी तरह से सख्ती से पालन हो रहा है. हालांकि बार-बार लोगों को यह समझाना पड़ रहा है कि वह मास्क का इस्तेमाल करें. सामाजिक दूरी बनाए रखें. कर्मचारियों को यह कहा गया है कि वह होल्डिंग एरिया में मौजूद सभी तीमारदारों से यह बोलते रहें कि वह प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें.

उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर आज से कोविड-19 की जांच होनी शुरू हुई है. इसकी रिपोर्ट कल यानी बुधवार को आएगी. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए सभी डॉक्टर स्टाफ कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. इस समय सभी कर्मचारियों की कोविड जांच हुई हैं. फिलहाल सात कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. उन्हें होम आइसोलेट किया गया हैं. आज भी 14 लोगों की जांच हुई हैं. रिपोर्ट बुधवार को आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.