लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता का पालन करवाने को लेकर यूपी पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए गाड़ियों में लगे राजनीतिक दलों के झंडों को हटाने से लेकर बॉर्डर पर चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है.
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ब्रज भूषण के मुताबिक चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही उनकी पुलिस टीम पूरी तरह अचार संहिता का पालन करवाने में जुटी हुई है. उनके मुताबिक नेपाल बॉर्डर से लेकर तमाम जिलों के बॉर्डर पर सघन जांच की जा रही है. मतदाताओं को ले जाई जा रही शराब और अवैध तरीकों से पैसों का आवागमन नहीं होने दिया जाएगा.
अराजक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने बताया कि चुनाव में किसी भी प्रकार का तनाव न हो और न ही किसी प्रकार का कोई विघ्न पड़े. इसे लेकर जिलों में अराजक तत्वों की लिस्ट बनाई जा रही है. यही नहीं जिला बदर किए गए अपराधियों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है.
एडीजी ने बताया कि उन्होंने अपने जोन में आने वाले सभी जिलों के कप्तानों को सख्त निर्देश दिए है कि जो भी अपराधी जिला बदर किए गए है. उनका परीक्षण किया जाए कि को कहां है. यही नहीं जो भी चोरी छिपे रह रहे है उनपर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
एडीजी के मुताबिक, उनकी मंशा है कि आचार संहिता का 100 प्रतिशत पालन हो और अपराधियों व अराजक तत्वों पर कार्रवाई कर लोगों में भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए अच्छा माहौल बन सके.
इसे भी पढें- चुनावी रंजिश के बवाल में एक की मौत, 27 लोग घायल