ETV Bharat / state

मोदी के चेहरे, योगी के नेतृत्व और राम नाम के सहारे चुनाव लड़ेगी भाजपा, जानिए खास बैठक में क्या-क्या हुआ - भाजपा बैठक मोदी योगी

लखनऊ में गुरुवार को भाजपा की बैठक में तय किया गया कि पार्टी यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे और सीएम योगी के नेतृत्व में लड़ेगी.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 9:55 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील तावडे के नेतृत्व में हुई संगठनात्मक बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रणनीति तय की गई. कानपुर रोड के चांसलर क्लब में गुरुवार की दोपहर हुई इस बैठक में तय किया गया है कि पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व के साथ चलेगी. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को पूरे चुनाव अभियान में भुनाया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव योजना बैठक में गुरुवार को आगामी संगठनात्मक तथा चुनावी कार्ययोजना पर मंथन हुआ. योजना बैठक में पार्टी के कार्यक्रम व अभियानों के साथ ही मिशन 2024 की निश्चित सफलता की रणनीति पर चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे़, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह तथा प्रदेश सहप्रभारी संजीव चौरसिया की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही व स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहे. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल ने किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण से आत्मनिर्भर भारत निर्माण का संकल्प पूर्ण हो रहा है. देश आर्थिक, सामरिक व सांस्कृतिक उत्थान के साथ सम्पूर्ण विश्व का मार्ग प्रशस्त कर रहा है. उत्तर प्रदेश की पहचान कभी दंगा प्रदेश के रूप में होती थी, आज वही धरती डबल इंजन की सरकार में भयमुक्त, दंगामुक्त, खुशहाल तथा हर्ष और उल्लास के साथ उत्सव प्रदेश हो गई है. उत्तर प्रदेश से 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य पूर्ण करके नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तीसरी बार भाजपा को चुनने जा रहा है. कहा कि मोदी व योगी के रूप में कुशल नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं का अनुशासन-परिश्रम जीत की गारंटी है. कहा कि सपा-बसपा व कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल जहां एक ओर गठजोड़ के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं हमें बूथ विजय का लक्ष्य लेकर रणनीति पर काम करना है.

पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सम्मानित जनता ने गांव, नगर की सरकार से केन्द्र की सरकार तक भारतीय जनता पार्टी को मुक्तहस्त से आशीर्वाद दिया है. लाभार्थी सम्पर्क के माध्यम से हमें प्रत्येक लाभार्थी की दहलीज पर पहुंचकर सम्पर्क व संवाद स्थापित करना है. इसके साथ ही गांव चलो अभियान में पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से सम्पर्क कर केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, ऐतिहासिक निर्णयों पर चर्चा करेगें. उन्होंने कहा कि गांव चलो अभियान के तहत गांव में रात्रि प्रवास करके चौपालों पर संवाद भी स्थापित करना है. कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में लोकसभा क्षेत्रों के समूह को 20 कलस्टरो में केन्द्रित करके कार्ययोजना तैयार करना है.

24 जनवरी से शुरू होगा नव मतदाता अभियान

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने संगठनात्मक कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश से लेकर बूथ तक के प्रत्येक पदाधिकारी को पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जा रही है. प्रत्येक लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे विस्तारक संगठनात्मक कार्यों में सहयोग कर रहे हैं. कहा कि आगामी 24 जनवरी को नवमतदाता अभियान के तहत पहली बार मतदान करने वाले नवमतदाताओं से सम्पर्क व संवाद के कार्यक्रम तय किए गए हैं. प्रत्येक विधानसभा में दो नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे तथा प्रत्येक कॉलेज कैम्पस तथा हॉस्टल में भी युवाओं से सम्पर्क की योजना तय की गई है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई इंडिगो की हवाई सेवा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- पहली बार 800 हेक्टेयर में बसाया जा रहा माघ मेला

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील तावडे के नेतृत्व में हुई संगठनात्मक बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रणनीति तय की गई. कानपुर रोड के चांसलर क्लब में गुरुवार की दोपहर हुई इस बैठक में तय किया गया है कि पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व के साथ चलेगी. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को पूरे चुनाव अभियान में भुनाया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव योजना बैठक में गुरुवार को आगामी संगठनात्मक तथा चुनावी कार्ययोजना पर मंथन हुआ. योजना बैठक में पार्टी के कार्यक्रम व अभियानों के साथ ही मिशन 2024 की निश्चित सफलता की रणनीति पर चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे़, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह तथा प्रदेश सहप्रभारी संजीव चौरसिया की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही व स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहे. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल ने किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण से आत्मनिर्भर भारत निर्माण का संकल्प पूर्ण हो रहा है. देश आर्थिक, सामरिक व सांस्कृतिक उत्थान के साथ सम्पूर्ण विश्व का मार्ग प्रशस्त कर रहा है. उत्तर प्रदेश की पहचान कभी दंगा प्रदेश के रूप में होती थी, आज वही धरती डबल इंजन की सरकार में भयमुक्त, दंगामुक्त, खुशहाल तथा हर्ष और उल्लास के साथ उत्सव प्रदेश हो गई है. उत्तर प्रदेश से 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य पूर्ण करके नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तीसरी बार भाजपा को चुनने जा रहा है. कहा कि मोदी व योगी के रूप में कुशल नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं का अनुशासन-परिश्रम जीत की गारंटी है. कहा कि सपा-बसपा व कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल जहां एक ओर गठजोड़ के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं हमें बूथ विजय का लक्ष्य लेकर रणनीति पर काम करना है.

पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सम्मानित जनता ने गांव, नगर की सरकार से केन्द्र की सरकार तक भारतीय जनता पार्टी को मुक्तहस्त से आशीर्वाद दिया है. लाभार्थी सम्पर्क के माध्यम से हमें प्रत्येक लाभार्थी की दहलीज पर पहुंचकर सम्पर्क व संवाद स्थापित करना है. इसके साथ ही गांव चलो अभियान में पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से सम्पर्क कर केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, ऐतिहासिक निर्णयों पर चर्चा करेगें. उन्होंने कहा कि गांव चलो अभियान के तहत गांव में रात्रि प्रवास करके चौपालों पर संवाद भी स्थापित करना है. कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में लोकसभा क्षेत्रों के समूह को 20 कलस्टरो में केन्द्रित करके कार्ययोजना तैयार करना है.

24 जनवरी से शुरू होगा नव मतदाता अभियान

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने संगठनात्मक कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश से लेकर बूथ तक के प्रत्येक पदाधिकारी को पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जा रही है. प्रत्येक लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे विस्तारक संगठनात्मक कार्यों में सहयोग कर रहे हैं. कहा कि आगामी 24 जनवरी को नवमतदाता अभियान के तहत पहली बार मतदान करने वाले नवमतदाताओं से सम्पर्क व संवाद के कार्यक्रम तय किए गए हैं. प्रत्येक विधानसभा में दो नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे तथा प्रत्येक कॉलेज कैम्पस तथा हॉस्टल में भी युवाओं से सम्पर्क की योजना तय की गई है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई इंडिगो की हवाई सेवा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- पहली बार 800 हेक्टेयर में बसाया जा रहा माघ मेला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.