लखनऊ: देवों के देव महादेव भगवान शिव को सावन मास सबसे प्रिय और आज सावन का पहला सोमवार है. जिसका पुराणों में विशेष महत्व बताया है. देशभर के शिवालयों में शिव भक्त भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं. ऐसा ही नजारा कुछ राजधानी की सीमा पर बने भवरेश्वर महादेव मंदिर में देखने को मिला जहां पर सावन के पहले सोमवार पर लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.भवरेश्वर मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है. ऐसी मान्यता हैकि इस शिवलिंग की स्थापना कुंती पुत्र भीम ने की थी.
जानिए क्या है मंदिर का रहस्य और उससे जुड़ी कथा-
मुगल काल में औरंगजेब जब खजाने लूटने आया तो वह यहां भी पहुंचा और जब शिवलिंग को तोड़ने की कोशिश की तो वहां से रक्त की धारा बाहर निकली और लाखों की संख्या में भंवरे भी निकले,जिससे उसकी सारी सेना मूर्छित हो गई. जिसके बाद औरंगजेब ने अपनी गलती मानी और दोबारा से गुंबद नुमा मंदिर को बनाया. जिसके बाद यहां के राजा रामपाल की रानी श्रीमती गणेश साहिबा ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया.उसके बाद से ही इस मंदिर का नाम भवरेश्वर पड़ा.
इस बार सावन में पड़ रहे हैं चार सोमवार-
इस बार सावन में चार सोमवार पढ़ रहे हैं. सावन का महीना 17 जुलाई से शुरू हो चुका है और 15 अगस्त को सावन का आखिरी दिन है. पहला सावन का सोमवार 22 जुलाई दूसरा 29 जुलाई तीसरा 5 अगस्त और चौथा सावन का सोमवार 12 अगस्त है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान भोले बाबा की उपासना करने पर भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है.