लखनऊ: कोरोना काल में जब लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं, उस समय 80 साल के बुजुर्ग कुली मुजीबुल्लाह अपने घर से पैदल ही 7 किलोमीटर चलकर चारबाग रेलवे स्टेशन आते हैं. जब रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों से यात्री उतरते हैं तो वे हाथों-हाथ उनका सामान अपने सिर पर रख लेते हैं. ये बुजुर्ग कुली सामान ढोने के एवज में किसी भी यात्री से पैसा भी नहीं लेते हैं. कहते हैं कि अल्लाह और राम का दिया हुआ सब कुछ है. सभी की सेवा करनी है. उनकी इस मानवता के सभी कायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर बोले, गरीब पीता है दूषित पानी इसलिए मजबूत है इम्यूनिटी सिस्टम
मस्तमौला रहने वाले मुजीबुल्लाह अल्लाह को भी मानते हैं और राम को भी. रहीम और कबीर के भक्त हैं. शेरो-शायरी भी करते हैं और सभी का दिल भी बहलाते हैं. वह कहते हैं कि 'सारे दिन भगवान के क्या मंगल क्या पीर, जिस दिन सोए देर तक भूखा रहे फकीर'. कहते हैं कि वह 50 साल से कुलीगिरी कर रहे हैं. जब सब कुछ सही था तो ट्रेनों में सब चलते थे, तब उन्हीं लोगों से पैसे मिलते थे. अच्छी आजीविका होती थी. अब जब महामारी कोरोना का वक्त आ गया. ऐसे में लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. लोग परेशान हैं. बच्चे यहां उतरते हैं उनके पास सामान ज्यादा होता है. कोई बुजुर्ग हैं उनको भी दिक्कत होती है. उनका सामान ट्रॉली पर लादकर बाहर तक पहुंचाते हैं.
ये भी पढ़ें- आगरा के मेयर नवीन जैन बोले, ट्रेन और हवाई यात्रा शुरू तो अब ताज भी खोला जाए
मुजीबुल्लाह ने कहा कि हमेशा से सभी की सेवा करता हूं और करता रहूंगा. मुजीबुल्लाह कहते हैं कि जब तक मैं यहां नहीं आ पाया मुझे बहुत कष्ट होता था. जब मैं यहां आ जाता हूं तो मुझमें एक नई जवानी आ जाती है. हम लोगों के समय अपनी उम्र में मैंने सूखा भी देखा था. अब इस समय हर चीज मुहैया है, लेकिन एक कोरोना आया है. इससे त्राहि-त्राहि मची है. इस समय मेरे दिल में और ज्यादा सेवा भाव जाग गया है. मुफ्त में सेवा कर रहे मुजीबुल्लाह से जब पूछा गया कि घर का खर्चा कैसे चलता है. इस पर उन्होंने कहा कि सब कुछ मिल रहा है. खर्चा चल रहा है. यहां पर दो-तीन बार 1000 मिले, पांच दफा राशन भी मिला है.