लखनऊ: यूपी के कई जिलो में शनिवार को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार हवाएं चली. इसी के साथ कुछ जगह पर गरज और चमक के साथ मूसलाधार बारिश भी हुई. तेज हवा चलने से कई जिलों में पेड़ गिर गए. इसी के साथ भवन की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत भी हो गई. दिन के समय आई आंधी ने पूरे लखनऊ शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया. भारी-भरकम पेड़ों के गिरने से शहर में जाम की स्थिति बन गई. इसी के साथ बिजली के पोल के गिरने से विद्युत आपूर्ति भी काफी देर तक बाधित रही.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में शनिवार को 83 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली, जबकि अन्य जगहों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मौसम विज्ञान विभाग ने आगरा, अलीगढ़, औरैया, बागपत, बुलंदशहर, एटा, इटावा, मेरठ, फिरोजाबाद, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, हाथरस, हापुड़, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, जालौन, झांसी जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने तथा बिजली कड़कने, बारिश होने का औरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, लखनऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई है. ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए. फसलों के नुकसान का आंकलन किया जाए. मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जा सके. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के लोगों को आर्थिक सहायता और अन्य मदद करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढे़ं: भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत, तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी