लखनऊः राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित बिजनौर गांव में ईद के दिन मामूली कहासुनी को लेकर दो गुटों द्वारा एक दूसरे के घर में पत्थरबाजी कर दी गई. इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. इस पथराव में एक व्यक्ति घायल हुआ है. बाद में दोनों पक्षों की तहरीर पर सरोजनीनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये है पूरा मामला
मूल रूप से सरोजनी नगर थाना अंतर्गत बिजनौर कस्बे के निवासी अतीक और वहीं उनके पड़ोस में रहने वाले मुजीब जो कि आपस में रिश्तेदार भी हैं, दोनों के बीच मामूली कहासुनी होने के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में अतीक का पुत्र पत्थर लग जाने से घायल हो गया. ईद के त्योहार पर अचानक दो गुटों में हुई तकरार के बाद पत्थरबाजी से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. कुछ लोगों ने इस पत्थरबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.
मुकदमा दर्ज
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर सरोजिनी नगर थाने में दी, जहां दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः मासूम की अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
ये बोले अधिकारी
बिजनौर चौकी इंचार्ज वैभव ने बताया कि ईद के दिन मुजीब और अतीक जोकि आपस में साले और जीजा हैं और आस-पड़ोस में ही रहते हैं, के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसमें दोनों पक्षों की तरफ से ईंटें व पत्थर एक दूसरे के ऊपर चलाए गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी. जिस पर सरोजिनी नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.