लखनऊ : यूपी एसटीएफ की टीम ने लखनऊ में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर का नाम गुलाम अली खान है. आरोपी के पास से 1.1 किलो ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है.
आरोपी के पास से इसके अलावा पुलिस ने 2 मोबाइल फोन, 3575 रुपये नकद नेपाली मुद्रा, 6450 रुपये नकद भारतीय मुद्रा, एक पैन कार्ड, आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एनआईसी एशिया नेपाली बैंक का वीजा कार्ड व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. आरोपी को एसटीएफ की टीम ने कमिश्नरेट के गाजीपुर कोतवाली में दाखिल किया है. आरोपी के खिलाफ गाजीपुर थाना की पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार की मानें, तो काफी समय से सूचनाएं मिल रही थी कि लखनऊ में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के रास्ते नेपाल राष्ट्र व भारत के कई राज्यों में विभिन्न प्रकार के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. इसी बीच मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) की तस्करी करने वाला एक तस्कर मोटरसाइकिल से फैजाबाद रोड की तरफ से आ रहा है. स्मैक तस्कर फ्लाईओवर से मुंशीपुलिया की ओर जाने वाले निचले सिरे पर, भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने आया हुआ है.
इस सूचना पर तत्काल एसटीएफ उपाधीक्षक ने दरोगा अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम को रवाना किया. एसटीएफ की टीम ने मुंशी पुलिया के पास ओवर ब्रिज के नीचे मुखबिर के द्वारा बताए गए व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जब उसकी जमा तलाशी ली तो उसके बैग से 1.1 किलो ग्राम स्मैक बरामद हुई. आरोपी ने अपनी पहचान गुलाम अली खान बहराइच निवासी के रूप में दी है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा में योगी की ललकार : कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाती थी पिछली सरकार, हमने तीर्थ धाम का किया विकास
आरोपी ने एसटीएफ की पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा स्मैक का काम तीन-चार सालों से किया जा रहा है. उसकी शादी नेपालगंज नेपाल में हुई है. वहीं से स्मैक मुस्ताक व अन्य से सस्ते दाम पर खरीद कर ज्यादा दामों पर लखनऊ में बेचता है, जिसमें उसे काफी मुनाफा भी होता है. उसने बताया कि उसके साथ कई साथी रुपैडिहा नेपालगंज बॉर्डर पर लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. पूर्व में स्मैक बेचने के मामले में थाना रुपैडिहा से जेल भी जा चुका है. जेल से छूटने के बाद ज्यादा मुनाफे के लालच में फिर इसी काम में वह सक्रिय हो गया था. बुधवार को भी माल लेकर वह लखनऊ में बेचने के लिए आया हुआ था, इसी दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप