ETV Bharat / state

STF ने दिनदहाड़े डकैती डालने वाले 25 हजार इनामी लुटेरे को दबोचा

राजधानी लखनऊ में STF ने सुशांत गोल्फ सिटी में दिनदहाड़े डकैती डालने वाले 25 हजार इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लूट के सामान का बंटवारा करने लखनऊ आया था.

25 हजार इनामी लुटेरा गिरफ्तार.
25 हजार इनामी लुटेरा गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:38 PM IST

लखनऊः यूपी एसटीएफ ने मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी में दिनदहाड़े डकैती डालने वाले 25 हजार के इनामी लुटेरे को दबोच लिया है. एसटीएफ ने लूट गए लाखों के आभूषण और तमंचा भी बरामद किया है. एसटीएफ का दावा है कि गाजियाबाद में लोनी निवासी लुटेरा लखनऊ अपने लूट के माल का बंटवारा करने आया था. आरोपी लुटेरे पर लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में करीब 24 मुकदमे दर्ज हैं.

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद आरिफ उर्फ चीनी पुत्र अजीम अहमद निवासी 181, बीस फुटा रोड, प्रेमनगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है. आरोपी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई डकैती के मुकदमे में वांछित चल रहा था. जिस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. एसटीएफ का कहना है कि आरिफ लूट की रकम का बंटवारा करने लखनऊ आया था. सूचना पर सुशान्त गोल्फ सिटी डिस्ट्रिक्ट प्लासियो माल के पास से लुटेरे को गिरफ्तार किया गया.

इंटर पासआउट के बाद बनाया गैंग
एडीजी एसटीएफ के मुताबिक 32 साल का आरोपी मोहम्मद आरिफ उर्फ चीनी इण्टरमीडिएट पासआउट है. उसकी खाला (मौसी) लखनऊ के डालीगंज क्षेत्र में रहती हैं, जहां पर उसका शुरू से ही आना जाना था. लखनऊ में ही आरिफ ने अपने मोहल्ले और आसपास के लड़कों का एक गैंग बनाकर वर्ष 2016-17 में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. इन घटनाओं में इसके साथी अजीम नौशाद, रिहान, शब्बीर जग्गा उर्फ इमरान, फैजान उर्फ कल्लन, निवासीगण 20 फुटा रोड प्रेमनगर, गाजियाबाद शामिल रहते थे.

लूट के बाद 2017 में पहली बार गया था जेल
एसटीएफ के मुताबिक, वर्ष 2017 में लूट की एक घटना को अंजाम देते समय इमरान, रिहान आदि पकड़े गये और बाद में मोहम्मद आरिफ उर्फ चीनी, अजीम व कल्लन भी पकड़े गये थे. रिहान तभी से जेल में है, जबकि कल्लन की बीमारी से मृत्यु हो गई. आरिफ उर्फ चीनी अक्टूबर 2017 जब लखनऊ जेल में बन्द था, तभी इसकी मुलाकात जेल में आजम मलिक निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द, झिंझाना, जनपद शामली व मोहम्मद ताज निवासी राधा बर्फ खाना, ठाकुरगंज, लखनऊ से हुई थी.

इसे भी पढ़ें-भाई की पैरवी करने जा रही थी युवती, बाइक सवारों ने जबरन पिलाया पेट्रोल



रिहा होकर खदरा में किराए पर रहता था हास्टल में
एसटीएफ की मानें तो जून 2018 में जब मोहम्मद आरिफ उर्फ चीनी जेल से छूटा तो कुछ दिनों बाद लखनऊ वापस आया. यहां वह शिया पीजी कॉलेज खदरा लखनऊ के आसपास बने एक हॉस्टल में किराये का कमरा लेकर रहने लगा. खदरा में खाने-पीने की कैंन्टीन में इसकी मुलाकात मोहम्मद नासिर निवासी 551 / 397 आजाद नगर, आलमबाग थाना कृष्णानगर, लखनऊ से हुई और बाद में वह दोस्ती में बदल गई. मो. नासिर के यहां एल्यूमिनियम फ्रेम का काम होता था. मो. नासिर जिस दुकान से एल्यूमिनियम का सामान लेता था, उस दुकान के मालिक के घर की ररेकी मो. नासिर ने चीनी से कराई थी. इसके बाद आरिफ उर्फ चीनी ने जेल में पूर्व परिचित आजम मलिक और मोहम्मद ताज से सम्पर्क किया और इसके लिए नफीस के ही जानने वाले राहुल गुप्ता निवासी कैसरबाग तथा आजम के जानने वाले अमित सिसोदिया निवासी बसई, जनपद मथुरा को सुशान्त गोल्फ सिटी की डकैती की घटना में शामिल किया था.

गैंग के सदस्यों ने वारदात को दिया अंजाम
एसटी एक्ट के मुताबिक, गैंग के लोगों ने दिनांक 22 अप्रैल 2021 को दिन में ही सुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ क्षेत्र के पूर्व से रेकी किये हुए घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के सम्बन्ध में थाना सुशान्त गोल्फ सिटी में मुकदा दर्ज हुआ था.

लखनऊः यूपी एसटीएफ ने मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी में दिनदहाड़े डकैती डालने वाले 25 हजार के इनामी लुटेरे को दबोच लिया है. एसटीएफ ने लूट गए लाखों के आभूषण और तमंचा भी बरामद किया है. एसटीएफ का दावा है कि गाजियाबाद में लोनी निवासी लुटेरा लखनऊ अपने लूट के माल का बंटवारा करने आया था. आरोपी लुटेरे पर लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में करीब 24 मुकदमे दर्ज हैं.

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद आरिफ उर्फ चीनी पुत्र अजीम अहमद निवासी 181, बीस फुटा रोड, प्रेमनगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है. आरोपी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई डकैती के मुकदमे में वांछित चल रहा था. जिस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. एसटीएफ का कहना है कि आरिफ लूट की रकम का बंटवारा करने लखनऊ आया था. सूचना पर सुशान्त गोल्फ सिटी डिस्ट्रिक्ट प्लासियो माल के पास से लुटेरे को गिरफ्तार किया गया.

इंटर पासआउट के बाद बनाया गैंग
एडीजी एसटीएफ के मुताबिक 32 साल का आरोपी मोहम्मद आरिफ उर्फ चीनी इण्टरमीडिएट पासआउट है. उसकी खाला (मौसी) लखनऊ के डालीगंज क्षेत्र में रहती हैं, जहां पर उसका शुरू से ही आना जाना था. लखनऊ में ही आरिफ ने अपने मोहल्ले और आसपास के लड़कों का एक गैंग बनाकर वर्ष 2016-17 में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. इन घटनाओं में इसके साथी अजीम नौशाद, रिहान, शब्बीर जग्गा उर्फ इमरान, फैजान उर्फ कल्लन, निवासीगण 20 फुटा रोड प्रेमनगर, गाजियाबाद शामिल रहते थे.

लूट के बाद 2017 में पहली बार गया था जेल
एसटीएफ के मुताबिक, वर्ष 2017 में लूट की एक घटना को अंजाम देते समय इमरान, रिहान आदि पकड़े गये और बाद में मोहम्मद आरिफ उर्फ चीनी, अजीम व कल्लन भी पकड़े गये थे. रिहान तभी से जेल में है, जबकि कल्लन की बीमारी से मृत्यु हो गई. आरिफ उर्फ चीनी अक्टूबर 2017 जब लखनऊ जेल में बन्द था, तभी इसकी मुलाकात जेल में आजम मलिक निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द, झिंझाना, जनपद शामली व मोहम्मद ताज निवासी राधा बर्फ खाना, ठाकुरगंज, लखनऊ से हुई थी.

इसे भी पढ़ें-भाई की पैरवी करने जा रही थी युवती, बाइक सवारों ने जबरन पिलाया पेट्रोल



रिहा होकर खदरा में किराए पर रहता था हास्टल में
एसटीएफ की मानें तो जून 2018 में जब मोहम्मद आरिफ उर्फ चीनी जेल से छूटा तो कुछ दिनों बाद लखनऊ वापस आया. यहां वह शिया पीजी कॉलेज खदरा लखनऊ के आसपास बने एक हॉस्टल में किराये का कमरा लेकर रहने लगा. खदरा में खाने-पीने की कैंन्टीन में इसकी मुलाकात मोहम्मद नासिर निवासी 551 / 397 आजाद नगर, आलमबाग थाना कृष्णानगर, लखनऊ से हुई और बाद में वह दोस्ती में बदल गई. मो. नासिर के यहां एल्यूमिनियम फ्रेम का काम होता था. मो. नासिर जिस दुकान से एल्यूमिनियम का सामान लेता था, उस दुकान के मालिक के घर की ररेकी मो. नासिर ने चीनी से कराई थी. इसके बाद आरिफ उर्फ चीनी ने जेल में पूर्व परिचित आजम मलिक और मोहम्मद ताज से सम्पर्क किया और इसके लिए नफीस के ही जानने वाले राहुल गुप्ता निवासी कैसरबाग तथा आजम के जानने वाले अमित सिसोदिया निवासी बसई, जनपद मथुरा को सुशान्त गोल्फ सिटी की डकैती की घटना में शामिल किया था.

गैंग के सदस्यों ने वारदात को दिया अंजाम
एसटी एक्ट के मुताबिक, गैंग के लोगों ने दिनांक 22 अप्रैल 2021 को दिन में ही सुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ क्षेत्र के पूर्व से रेकी किये हुए घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के सम्बन्ध में थाना सुशान्त गोल्फ सिटी में मुकदा दर्ज हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.