ETV Bharat / state

Roadways Bus Overturned : निगोहां में रोडवेज बस पलटी, 20 सवारियां घायल, जांच में यह बात आई सामने - रायबरेली डिपो

लखनऊ से रायबरेली जा रही रोडवेज बस शुक्रवार को निगोहां के दखिना टोल के पहले हाईवे पर अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई. हादसे में 20 सवारियां घायल हो गईं. हादसे की वजह स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है. हालांकि अधिकारियों की जांच में बस चालक के झपकी आने की बात सामने आ रही है.

म
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 11:14 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ से रायबरेली जा रही रोडवेज बस निगोहां के दखिना टोल के पहले स्टेरिंग फेल से होने से हाईवे पर अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई. इससे बस में बैठे 20 लोग घायल हो गए. निगोहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकालकर एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए सीएचसी बछरांवां पहुंचाया. रोडवेज बस पलटने की सूचना पर परिवहन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की. बताया जा रहा है कि हादसा बस चालक के झपकी आने से हुआ.

निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी



रायबरेली डिपो की महिला बस परिचालक आरती सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह चारबाग से 20 सांवरियों को लेकर करीब सात बजे निकली थी. पीजीआई पहुंचने पर बस चालक स्वतंत्र भारत सिंह ने बताया कि स्टेरिंग कुछ ढीली लग रही है. आरती का कहना था कि उन्होंने कहा कि कहीं बस खड़ी करके सवारियों को किसी अन्य बस में ट्रांसफर कर दो. इस पर चालक ने रायबरेली तक पहुंचाने की बात कही. इसी बीच अचानक निगोहां दखिना टोल से पहले बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड्ड में पलट गई. बस पलटने के बाद सवारियों की चीख पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर मदद करनी शुरू कर दी. इसमें गंभीर रूप से जख्मी आरती सिंह परिचालक रायबरेली, पूनम पांडे चारबाग, रामनिवास गुप्ता, महाराज सिंह शक्ति नगर रायबरेली, विभोर भारद्वाज, पूजा श्रीवास्तव रायबरेली, मोहम्मद चांद अमेठी, राकेश कुमार सुल्तानपुर, चालक स्वतंत्र भारत सिंह रायबरेली को टोल एम्बुलेंस से बछरांवा की सीएचसी पहुंचाया गया. वहीं मामूली रूप से जख्मी अन्य सवारियों का निगोहां के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया.

निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी



रोडवेज बस पलटने की सूचना पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चारबाग अमरनाथ सहाय और स्टेशन अधीक्षक रायबरेली और लखनऊ क्षेत्र के सेवा प्रबंधक घटनास्थल पर पहुंचे. बस पलटने की वजह की जांच में स्टेयरिंग सही मिला. ऐसे में संविदा चालक के झपकी लगने से हादसे को मानकर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. दो दिन में तीन बस हादसे हुए हैं. ऐसे हादसे पर जवाबदेही से रोडवेज के जिम्मेदार अफसर बच रहे हैं. अफसर बस चालक से लेकर डिपो इंचार्ज तक को जिम्मेदार मान रहे हैं. जबकि एमडी ने क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक पर जवाबदेही तय की है.

निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी

बस का ब्रेक शू जाम, यात्रियों में मचा हड़कंप : कानपुर से आजाद नगर डीपो की बस 45 सवारी लेकर चारबाग बस अड्डे आ रही रोडवेज बस का अचानक ब्रेक शू जाम हो गया. इसकी सूचना लगते ही बस चालक ने बस रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अचानक बस रुकने से बस के अंदर बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया. ड्राइवर ने सवारियों को समझाबुझाकर शांत कराया और दूसरी बस से चारबाग भेजा. बस सुबह 11 बजे सरोजनीनगर में स्कूटर इंडिया पेट्रोल पंप के पास बस रोकने के लिए चालक मेहर अली ने ब्रेक लगाकर बस रोकने की कोशिश की, पर ब्रेक खराब होने से बस एक ही जगह पर छटका लेकर ठहर गई और आगे नहीं बढ़ी. अचानक बस रुकने से बस की सवारियों में अफरातफरी मच गई. बस ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को बीच रास्ते में रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें : Lucknow Road Accident में महिला समेत तीन लोगों की मौत, इन क्षेत्रों में हुईं दुर्घटनाएं

लखनऊ : राजधानी लखनऊ से रायबरेली जा रही रोडवेज बस निगोहां के दखिना टोल के पहले स्टेरिंग फेल से होने से हाईवे पर अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई. इससे बस में बैठे 20 लोग घायल हो गए. निगोहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकालकर एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए सीएचसी बछरांवां पहुंचाया. रोडवेज बस पलटने की सूचना पर परिवहन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की. बताया जा रहा है कि हादसा बस चालक के झपकी आने से हुआ.

निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी



रायबरेली डिपो की महिला बस परिचालक आरती सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह चारबाग से 20 सांवरियों को लेकर करीब सात बजे निकली थी. पीजीआई पहुंचने पर बस चालक स्वतंत्र भारत सिंह ने बताया कि स्टेरिंग कुछ ढीली लग रही है. आरती का कहना था कि उन्होंने कहा कि कहीं बस खड़ी करके सवारियों को किसी अन्य बस में ट्रांसफर कर दो. इस पर चालक ने रायबरेली तक पहुंचाने की बात कही. इसी बीच अचानक निगोहां दखिना टोल से पहले बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड्ड में पलट गई. बस पलटने के बाद सवारियों की चीख पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर मदद करनी शुरू कर दी. इसमें गंभीर रूप से जख्मी आरती सिंह परिचालक रायबरेली, पूनम पांडे चारबाग, रामनिवास गुप्ता, महाराज सिंह शक्ति नगर रायबरेली, विभोर भारद्वाज, पूजा श्रीवास्तव रायबरेली, मोहम्मद चांद अमेठी, राकेश कुमार सुल्तानपुर, चालक स्वतंत्र भारत सिंह रायबरेली को टोल एम्बुलेंस से बछरांवा की सीएचसी पहुंचाया गया. वहीं मामूली रूप से जख्मी अन्य सवारियों का निगोहां के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया.

निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी



रोडवेज बस पलटने की सूचना पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चारबाग अमरनाथ सहाय और स्टेशन अधीक्षक रायबरेली और लखनऊ क्षेत्र के सेवा प्रबंधक घटनास्थल पर पहुंचे. बस पलटने की वजह की जांच में स्टेयरिंग सही मिला. ऐसे में संविदा चालक के झपकी लगने से हादसे को मानकर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. दो दिन में तीन बस हादसे हुए हैं. ऐसे हादसे पर जवाबदेही से रोडवेज के जिम्मेदार अफसर बच रहे हैं. अफसर बस चालक से लेकर डिपो इंचार्ज तक को जिम्मेदार मान रहे हैं. जबकि एमडी ने क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक पर जवाबदेही तय की है.

निगोहां में रोडवेज बस पलटी
निगोहां में रोडवेज बस पलटी

बस का ब्रेक शू जाम, यात्रियों में मचा हड़कंप : कानपुर से आजाद नगर डीपो की बस 45 सवारी लेकर चारबाग बस अड्डे आ रही रोडवेज बस का अचानक ब्रेक शू जाम हो गया. इसकी सूचना लगते ही बस चालक ने बस रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अचानक बस रुकने से बस के अंदर बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया. ड्राइवर ने सवारियों को समझाबुझाकर शांत कराया और दूसरी बस से चारबाग भेजा. बस सुबह 11 बजे सरोजनीनगर में स्कूटर इंडिया पेट्रोल पंप के पास बस रोकने के लिए चालक मेहर अली ने ब्रेक लगाकर बस रोकने की कोशिश की, पर ब्रेक खराब होने से बस एक ही जगह पर छटका लेकर ठहर गई और आगे नहीं बढ़ी. अचानक बस रुकने से बस की सवारियों में अफरातफरी मच गई. बस ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को बीच रास्ते में रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें : Lucknow Road Accident में महिला समेत तीन लोगों की मौत, इन क्षेत्रों में हुईं दुर्घटनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.