लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय में पहली बार नए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया परिवहन निगम और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे. इस बैठक का नजारा पिछली सभी बैठकों से बिल्कुल अलग था.
बैठक में किसी भी अधिकारी के सामने प्लास्टिक की बोतल में नहीं बल्कि स्टील के थर्मस में पानी और गिलास रखे गए थे.
बैठक में प्लास्टिक पूरी तरह से बैन
- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय पर पहली बार नए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया परिवहन निगम और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे.
- इस बैठक का नजारा पिछली सभी बैठकों से बिल्कुल अलग था.
- बैठक में किसी भी अधिकारी के सामने प्लास्टिक की बोतल में नहीं बल्कि स्टील के थर्मस में पानी और गिलास रखे गए थे.
- अधिकारियों को शीशे के गिलास में पानी पिलाया गया.
- रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने परिवहन निगम मुख्यालय, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय और उसके डिपो में प्लास्टिक की बोतल और पॉलीथिन का प्रयोग पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया था.
- परिवहन मंत्री ने भी एमडी के इस कदम की सराहना की.