लखनऊ: राजधानी में बेखौफ चोरों ने सोमवार देर रात सरोजिनी नगर इलाके के गंगा नगर स्थित ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
सीसीटीवी में घटना कैद
चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ-साफ देखा जा सकता है कि चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए और दुकान में रखे सामान को खंगालने के साथ ही लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के जेवरात अपने साथ उठा ले गए.
मूल रूप से सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के हाइडिल निवासी राजेंद्र कुमार मिश्रा की ज्वेलर्स की दुकान सरोजनी नगर के ही गंगानगर अमौसी में स्थित है. राजेंद्र कुमार मिश्रा के मुताबिक चोरों ने दुकान में रखा लगभग 14 किलो सोना, 400 ग्राम चांदी के अलावा 18 हजार रुपये और ग्राहकों का मरम्मत के लिए आया लगभग 12 ग्राम सोना व कुछ चांदी चोर उठा ले गए.
घटना की सूचना पाकर महानगर ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष वर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकानदार को सांत्वना देते हुए पुलिस अधिकारियों से मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की अपील की.
ज्वेलर्स राजेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने यह दुकान अपने बड़े बेटे प्रतीक के नाम से खोली थी. 2 दिन पहले ही मेरे दो भांजे का एक्सीडेंट हो गया था. इसमें एक भांजे की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, दूसरा भांजे का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. वहीं, सुबह दूकान में चोरी होने की सूचना मिली.
पुलिस गश्त की खुली पोल
हैडिल चौराहे से अमौसी रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क पर ज्वेलर्स की दुकान स्थित है. इस सड़क पर देर रात तक लोगों का आवागमन जारी रहता है. वहीं, ज्वेलर्स की दुकान से 500 मीटर की दूरी पर अमौसी चौकी भी स्थित है. बावजूद इसके चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर में अनोखी चोरी, एक गोदाम से 60 किलो नींबू किये पार..