ETV Bharat / state

लखनऊ: ऊर्जा संरक्षण के लिए उत्तर रेलवे के एसटीसी को मिला प्लेटिनम अवॉर्ड - platinum award

राजधानी लखनऊ में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र समारोह में पहुंचे. इस दौरान ऊर्जा संरक्षण के लिए उत्तर रेलवे के एसटीसी को प्लेटिनम अवॉर्ड प्रदान की गई.

etv bharat
उत्तर रेलवे के एसटीसी को मिला प्लेटिनम अवॉर्ड.
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 11:30 PM IST

लखनऊ: उत्तर रेलवे महाप्रबंधक टीपी सिंह गुरुवार को चारबाग स्थित पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र समारोह में पहुंचे. इस मौके पर सेंटर को पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए भारतीय हरित भवन काउंसिल की ओर से 'प्लेटिनम शील्ड' प्रदान की गई. यह देश का पहला जोनल प्रशिक्षण केंद्र है, जिसे प्लेटिनम श्रेणी प्राप्त हुई है. अभी तक कोई भी ऐसा प्रशिक्षण केंद्र नार्दन रेलवे का नहीं है, जो प्लेटिनम शील्ड का हकदार बना हो.

उत्तर रेलवे के एसटीसी को मिला प्लेटिनम अवॉर्ड.
उत्तर रेलवे के जीएम टीपी सिंह ने यह भी कहा कि पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल में पर्यावरण निदेशालय बनाया गया था. इसके तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर रेलवे स्टेशनों, वर्कशॉपों आदि में कार्य कराए गए और यह शील्ड उसी का नतीजा है. इससे पूर्व जीएम ने वर्कशॉपों का दौरा भी किया और वहां अपग्रेडेशन का जायजा लिया. थर्मित पोर्शन प्लांट के निरीक्षण के दौरान जीएम ने सफाई पर खुशी जताई और एक लाख रुपये का पुरस्कार मुख्य अभियंता राकेश कुमार को प्रदान किया.

ये भी पढ़ें- वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण की याचिका पर अगली सुनवाई 21 जनवरी को

जीएम ने इस अवसर पर कहा कि चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा शहर के लिए रेलवे ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत उतरेटिया से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक नई लाइन बिछाई जा रही है. उतरेटिया, आलमनगर, मानकनगर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन किया जा रहा है. साथ ही चारबाग स्टेशन पर आउटर की समस्या से निजात दिलाने के लिए फोरलेन व्यवस्था की जा रही है.

लखनऊ: उत्तर रेलवे महाप्रबंधक टीपी सिंह गुरुवार को चारबाग स्थित पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र समारोह में पहुंचे. इस मौके पर सेंटर को पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए भारतीय हरित भवन काउंसिल की ओर से 'प्लेटिनम शील्ड' प्रदान की गई. यह देश का पहला जोनल प्रशिक्षण केंद्र है, जिसे प्लेटिनम श्रेणी प्राप्त हुई है. अभी तक कोई भी ऐसा प्रशिक्षण केंद्र नार्दन रेलवे का नहीं है, जो प्लेटिनम शील्ड का हकदार बना हो.

उत्तर रेलवे के एसटीसी को मिला प्लेटिनम अवॉर्ड.
उत्तर रेलवे के जीएम टीपी सिंह ने यह भी कहा कि पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल में पर्यावरण निदेशालय बनाया गया था. इसके तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर रेलवे स्टेशनों, वर्कशॉपों आदि में कार्य कराए गए और यह शील्ड उसी का नतीजा है. इससे पूर्व जीएम ने वर्कशॉपों का दौरा भी किया और वहां अपग्रेडेशन का जायजा लिया. थर्मित पोर्शन प्लांट के निरीक्षण के दौरान जीएम ने सफाई पर खुशी जताई और एक लाख रुपये का पुरस्कार मुख्य अभियंता राकेश कुमार को प्रदान किया.

ये भी पढ़ें- वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण की याचिका पर अगली सुनवाई 21 जनवरी को

जीएम ने इस अवसर पर कहा कि चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा शहर के लिए रेलवे ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत उतरेटिया से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक नई लाइन बिछाई जा रही है. उतरेटिया, आलमनगर, मानकनगर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन किया जा रहा है. साथ ही चारबाग स्टेशन पर आउटर की समस्या से निजात दिलाने के लिए फोरलेन व्यवस्था की जा रही है.

Intro:ऊर्जा संरक्षण के लिए उत्तर रेलवे के एसटीसी को मिला प्लेटिनम अवॉर्ड

लखनऊ। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक टीपी सिंह गुरुवार को चारबाग स्थित पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र आयोजित समारोह में पहुंचे। इस मौके पर सेंटर को पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सीआईआई के भारतीय हरित भवन काउंसिल की ओर से 'प्लेटिनम शील्ड' प्रदान की गई। यह देश का पहला जोनल प्रशिक्षण केंद्र है, जिसे प्लेटिनम श्रेणी प्राप्त हुई है। अभी तक कोई भी ऐसा प्रशिक्षण केंद्र नार्दन रेलवे का नहीं है जो प्लेटिनम शील्ड का हकदार बना हो।


Body:उत्तर रेलवे के जीएम टीपी सिंह ने यह भी कहा कि पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल में पर्यावरण निदेशालय बनाया गया था, जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर रेलवे स्टेशनों, वर्कशॉपों आदि में कार्य कराए गए और यह शील्ड उसी का नतीजा है। इससे पूर्व जीएम ने वर्कशॉपों का दौरा भी किया और वहां हो रहे अपग्रेडेशन का जायजा लिया। थर्मित पोर्शन प्लांट के निरीक्षण के दौरान जीएम ने सफाई पर खुशी जताई और एक लाख रुपये का पुरस्कार मुख्य अभियंता राकेश कुमार को प्रदान किया। जीएम ने इस अवसर पर कहा कि चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा शहर के लिए रेलवे ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत उतरेटिया से लेकर ट्रांसपोर्टनगर तक नई लाइन बिछाई जा रही है। उतरेटिया, आलमनगर, मानकनगर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। साथ ही चारबाग स्टेशन पर आउटर की समस्या से निजात दिलाने के लिए फोरलेन व्यवस्था की जा रही है।


बाइट: टीपी सिंह: जीएम, उत्तर रेलवे

हमारा मकसद था लखनऊ वर्कशॉप का इंस्पेक्शन करना। आलमबाग वर्कशॉप, थर्मिट पोर्शन प्लांट और चारबाग वर्कशॉप का इंस्पेक्शन किया। पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसी में तीनों वर्कशॉप ने जो अपने अच्छे कार्य किए हैं, अच्छे-अच्छे इनोवेशंस किए हैं, अचीवमेंट किए हैं उन सभी को यहां दर्शाया गया है। प्लेटिनम रेटिंग शील्ड इन्होंने ली है। इसी तरह जिन वर्कशॉप ने जो जो इनोवेशंस किए हैं वह सब दर्शाए गए हैं। क्या प्रोडक्शन किए हैं, क्या अचीवमेंट किया ये सब कुछ यहां दर्शाया गया है।



बाइट: नीरज श्रीवास्तव: डॉयरेक्टर, एसटीसी


प्लेटिनम रेट ग्रीन बिल्डिंग का हाईएस्ट रेट है। इससे पहले ये सेंटर सिल्वर रेट था। जो एफर्ट किया जिसकी वजह से आज यह प्लेटिनम रेट हो गया। जैसे एसटीपी का निर्माण किया। इसमें जितना भी पानी यहां पर टॉयलेट से सीवर में जाता था वह ट्रीट होकर गार्डन में इस्तेमाल हो रहा है। जितनी छत हैं उन पर रिफ्लेक्टिव पेंट लगाया गया है जिसकी वजह से धूप आती है तो इसकी वजह से हीटिंग बिल्डिंग में आती है और रिफ्लेक्ट होकर वापस जाती है जिससे एरिया कूल हो जाता है। छत पर सोलर प्लांट लगाया है जिससे एनर्जी जनरेट होती है। अब नेट जीरो की बात हो रही तो हंड्रेड पर्सेंट एनर्जी जब सोलर सिस्टम से करने लगेंगे तो यह भी हो जाएगा। ऐसे छोटे-छोटे स्टेप हमारे प्रोजेक्ट्स को, बिल्डिंग को और खासकर एनवायरनमेंट को भी सहायता पहुंचाएंगे। 


अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096




Conclusion:कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह, सीआईआई के चेयरमैन अनुराग मित्तल व डीआरएम संजय त्रिपाठी सहित अन्य ब्रांच अफसर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वर्कशॉप के लिए एप भी लॉन्च किया गया। 

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.