लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को कहा कि 'विपक्ष के नेता रट्टू तोते जैसी भाषा में लगातार सरकार की अनर्गल आलोचना कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है, निवेश के रास्ते खुल रहे हैं, किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है, हर तबके तक बिना भेदभाव सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं, लेकिन कुछ लोगों को लोककल्याण के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्य सुहा नहीं रहे हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश में हर जगह कमियां ही नजर आती हैं. जिन लोगों ने उत्तर प्रदेश को बद्तर प्रदेश बनाने का काम किया वे लोग भाजपा सरकार में हो रही अपराधियों व भ्रष्टाचारियों की बर्बादी के कारण दुखी है और हताशा व निराशा में मिथ्या आरोप लगा रहे हैं. जनता ने पिछले चार चुनावों में ऐसे लोगों का जो हश्र किया है उसके बाद भी वे झूठ बोलकर भ्रम फैलाने की अपनी कोशिशों से बाज नहीं आ रहे.'
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 'विपक्ष के नेता किसी रट्टू तोते की तरह बार-बार वही बातें बोलते हैं, आरोप लगाते हैं जिन पर एक-एक कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तथ्यों के साथ सदन में जवाब दिया है, लेकिन जब उन्हें सच का सामना करना चाहिए था, तब वह सदन से गायब हो जाते हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार है. हमारी सरकार कानून व्यवस्था की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है. माफिया सपा का हो या किसी भी पार्टी का, किसी को छूट नहीं दी जा सकती. प्रदेश में कोई भी अपराधी निरंकुश नहीं हो सकता. ये सरकार निर्दाेषों को छेड़ती नहीं है और माफिया को छोड़ती नहीं है. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अपनी सुविधानुसार आंकड़ों से खेलना चाह रहे हैं, लेकिन उनकी आंकड़ेबाजी को प्रदेश की जनता खारिज कर चुकी है.'
भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी के लिए भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि 'उनके समय मे भ्रष्टाचार चरम पर था. हर कॉन्ट्रैक्ट में भाई भतीजावाद होता था. नौकरी के लिए, ठेके के लिए, अन्य फायदों के लिए सिफारिश का दौर चलता था. सिफारिश करने वाले लोग भी घर के होते थे. योगी सरकार में ये सारे खेल खत्म हो गए, जिसकी पीड़ा पूरे विपक्ष के चेहरे पर दिखाई दे रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब पूरा देश इस आयोजन पर उत्तर प्रदेश सरकार की पीठ थपथपा रहा है तो सपा प्रमुख की पीड़ा समझी जा सकती है. 35 लाख करोड़ के एमओयू होना उनके गले नहीं उतर रहा, क्योंकि उन्होंने और उनके परिवार ने प्रदेश को लूटने के अलावा कभी प्रदेश की प्रगति के विषय में सोचा ही नहीं. जीआईएस प्रदेश के गौरव का विषय है, इस पर अनर्गल बयानबाजी करके अखिलेश यादव स्वयं हंसी का पात्र बन रहे हैं.'
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष के नेताओं द्वारा लगातार दिए जा रहे झूठे बयानों और आरोपों का सच जनता समझती है. लोकसभा के आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर से अभूतपूर्व जीत हासिल करेगी. जनता का भरोसा और आशीर्वाद भाजपा के साथ है.'
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi दोषी ठहराए जाने के बाद बोले- 'सत्य और अहिंसा मेरा धर्म'