लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बैठक के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण झेल रहे प्रदेश के किसानों पर बे-मौसम बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की भी प्राकृतिक मार आ पड़ी. साथ ही उसका जीवन घोर संकट में पड़ गया है. वहीं आजीविका के सभी रास्ते बंद होते दिख रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को किसानों के हितोंं की चिंता नहीं है.
जानिए क्या बोले पूर्व सीएम अखिलेश यादव
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जिलों के अधिकारी भी किसानों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाये हुए हैं. गेहूं और आम की फसल की हुई बर्बादी का सरकार के पास कोई ब्यौरा नहीं है. साथ ही कहा कि विडम्बना है कि तीन महीनों में आंधी पानी और ओले गिरने की तीन घटनाएं घट चुकी हैं.
साथ ही कहा कि इन घटनाओं से दर्जनों मौत हो चुकी हैं. खेत-खलिहान में गेहूं की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है. आम की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी हमेशा किसानों के साथ छलावा करती आई है.