लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक शुक्रवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान आयोजित हुई. इस बैठक को उद्घाटन सत्र में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या ने सम्बोधित किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान कहा कि पिछली सरकार के समय एक ही लक्ष्य था. मियां भाई का साथ भाईजान का विश्वास और अपना विकास, जबकि भारतीय जनता पार्टी का एक ही लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास.
उन्होंने कहा कि आज आजम खां और मुख्तार अंसारी जैसे लोग जेल में है. योगी सरकार का डंका बोल रहा है. आगामी चुनाव में हमारी कामयाबी पिछली बार से कहीं ज्यादा होगी बहुमत और बड़ा होगा. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि हर पद की एक्सपाइरी डेट है. जब हम युवा मोर्चा जॉइन करते हैं तब मरते दम तक हमको इस पद से कोई नहीं हटा सकता है. आज मेरे पास कार्यकर्ताओं का इतना प्यार है, जिसका कोई हिसाब नहीं है. मेरी मुख्यमंत्री के साथ लम्बी बैठक हुई थी. हमको 15 मिनट का समय मिला था. वह 15 मिनट की बैठक एक घण्टे से ज्यादा लम्बी हो गई है. युवा मोर्चा के संबंध में लम्बी बातचीत की थी. युवा मोर्चा कार्यकर्ता के भीतर कैरेक्टर, कमिटमेंट और इंत्रिनीति होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैं आज गर्व से बता सकता हूं. 2013 और 14 में जो युवा मोर्चा का काम किया, उसकी वजह से आज हम लोग इतिहास बना रहे हैं. राम मंदिर निर्माण संभव हुआ है. इसका श्रेय कार्यकर्ता और नरेंद्र मोदी को जाता है. पार्टी का कमिटमेंट था, जो हम बोलते हैं वो करते हैं. पीएम मोदी के आने से पहले हम अपनी सीमा की रक्षा नहीं कर सकते थे. मगर आज नया भारत है. सीएम योगी के आने से पहले माफिया का पार्टी में निर्णय होता था. विदेशी निवेश और महिला सुरक्षा पर यूपी में काम हो रहा है.
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पिछली सरकार के समय एक ही लक्ष्य था, मियां भाई का साथ भाईजान का विश्वास और अपना विकास, जबकि भारतीय जनता पार्टी का एक ही लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास. हम हिंदुओ का एक ही देश बचा है. हमको अपनी सांस्कृतिक विचारधारा को बचाना होगा. उत्तर प्रदेश का अगर आर्थिक विकास नहीं होगा, तो देश का विकास नहीं होगा. जब यूपी आत्मनिर्भर होगा, तब ही भारत आत्मनिर्भर होगा. आने वाला उत्तर प्रदेश का चुनाव पूरे देश पर असर डालेगा. हमको हर स्तर तक जाना होगा. पिछली बार से ज्यादा बहुमत आएगा. साइकिल पंचर हो गई और हाथी थक गया है. केवल कमल ही खिलेगा.
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि युवा मोर्चा 350 सीट का संकल्प ले रहा है. हजारों युवाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया. युवा मोर्चा हर कार्यक्रम में कामयाब रहा है. हम लोग पहली बैठक कर रहे हैं. आज हमारी सेना को छूट है. चीन को भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. अनुच्छेद 370 हटा दिया गया. जब बाढ़ आती थी तब खुले में शौच करने में महिलाओं को अपमानित होना पड़ता था. बिजली आज पूरे प्रदेश को मिल रही है. पूरा राशन लोगों को पहुंच रहा है. आज प्रतिभा के आधार पर कार्यकर्ता को आगे बढ़ा रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल अलग-अलग सत्रों में भी सम्बोधित करेगें.
इसे भी पढ़ें-भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष घोषित, मानवेन्द्र सिंह को मिली राजधानी की जिम्मेंदारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मिशन 2022 के लिए बीजेपी सभी जातियों को साधने के साथ हिंदुत्व और अयोध्या के परम्परागत एजेंडे को भी नहीं छोड़ना चाहती. युवा वोटों पर भी पार्टी की खास नजर है. युवा और महिलाओं तक पहुंचने के लिए पार्टी के मोर्चे बेहद सक्रिय भूमिका में नज़र आने वाले हैं. युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या 30 सितम्बर को अयोध्या पहुंचें. इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. उसके बाद रामकथा पार्क में आयोजित ‘युवा समागम’ में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुए.