ETV Bharat / state

सरकार के साथ भाजपा भी एक माह तक मनाएगी काशी कॉरिडोर उत्सव: स्वतंत्र देव सिंह

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 2:30 PM IST

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने सरकार के साथ भाजपा भी एक माह तक काशी कॉरिडोर उत्सव मनाएगी.

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी एक माह तक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह में सरकार के साथ हर हर महादेव कहेगी. शक्ति केंद्र से लेकर जिले तक भाजपा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण मंदिरों और गांव-गांव तक किया जाएगा. संतों का सम्मान किया जाएगा. इसके अलावा स्वच्छता अभियान के जरिये भी लोग जुड़ रहे हैं. ये बातें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस वार्ता में कहीं.

ये होंगे कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम काशी में होंगे. काशी के उद्धार के लिए प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया था, वह मूर्त रूप लेगा. पार्टी स्तर पर भी अनेक कार्यक्रम होंगे. 13 से 14 जनवरी तक भाजपा के कार्यक्रम से होंगे. 27700 शक्ति केंद्र में सीधा प्रसारण होंगे. शिवालयों में भी प्रसारण होगा. सभी गांव में सीधा प्रसारण होगा.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सभी जिलों में आयोजन होगा. जिसमें सन्त, साधु, पार्टी के नेता शामिल होंगे.

प्रेस वार्ता में जानकारी देते BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

आठ से 12 दिसंबर तक सभी शक्ति केंद्रों पर स्वच्छता अभियान चलेगा. काशी के हर वार्ड में सफाई अभियान चल रहा है. 13 दिसंबर को लेकर आठ दिसंबर से संवाद कार्यक्रम होगा. वार्ड में भजन मंडली भी चलेगी. 12 से 13 को प्रदेश में दीपोत्सव होगा. बनारस में लेजर शो होगा. हर जगह रोशनी की जाएगी. सभी नांव सजाई जाएंगी. 14 दिसंबर को भाजपा के उप मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का सम्मेलन होगा. 13, 14 और 15 तक सभी रहेंगे. 17 दिसंबर को महापौर सम्मेलन होगा. किसान मोर्चा कृषक सम्मेलन देखेंगे.

यह भी पढ़ें- प्रियंका का 'शक्ति विधान' घोषणा पत्र, महिलाओं को चुनाव और नौकरियों में 40 फीसद आरक्षण



अखिलेश पर बोले स्वतंत्र देव काशी के बीच उनकी बात न करें
अखिलेश यादव के बयान पर जब स्वतंत्र देव सिंह से पूछा गया कि वे योगी आदित्यनाथ को चिलमजीवी कह रहे हैं तो इस पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज काशी की पवित्र बात हो रही है. ऐसे वक्त में हमको ऐसे लोगों की बात क्यों करनी चाहिए. हम तो केवल आज काशी की ही बात करेंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी एक माह तक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह में सरकार के साथ हर हर महादेव कहेगी. शक्ति केंद्र से लेकर जिले तक भाजपा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण मंदिरों और गांव-गांव तक किया जाएगा. संतों का सम्मान किया जाएगा. इसके अलावा स्वच्छता अभियान के जरिये भी लोग जुड़ रहे हैं. ये बातें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस वार्ता में कहीं.

ये होंगे कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम काशी में होंगे. काशी के उद्धार के लिए प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया था, वह मूर्त रूप लेगा. पार्टी स्तर पर भी अनेक कार्यक्रम होंगे. 13 से 14 जनवरी तक भाजपा के कार्यक्रम से होंगे. 27700 शक्ति केंद्र में सीधा प्रसारण होंगे. शिवालयों में भी प्रसारण होगा. सभी गांव में सीधा प्रसारण होगा.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सभी जिलों में आयोजन होगा. जिसमें सन्त, साधु, पार्टी के नेता शामिल होंगे.

प्रेस वार्ता में जानकारी देते BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

आठ से 12 दिसंबर तक सभी शक्ति केंद्रों पर स्वच्छता अभियान चलेगा. काशी के हर वार्ड में सफाई अभियान चल रहा है. 13 दिसंबर को लेकर आठ दिसंबर से संवाद कार्यक्रम होगा. वार्ड में भजन मंडली भी चलेगी. 12 से 13 को प्रदेश में दीपोत्सव होगा. बनारस में लेजर शो होगा. हर जगह रोशनी की जाएगी. सभी नांव सजाई जाएंगी. 14 दिसंबर को भाजपा के उप मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का सम्मेलन होगा. 13, 14 और 15 तक सभी रहेंगे. 17 दिसंबर को महापौर सम्मेलन होगा. किसान मोर्चा कृषक सम्मेलन देखेंगे.

यह भी पढ़ें- प्रियंका का 'शक्ति विधान' घोषणा पत्र, महिलाओं को चुनाव और नौकरियों में 40 फीसद आरक्षण



अखिलेश पर बोले स्वतंत्र देव काशी के बीच उनकी बात न करें
अखिलेश यादव के बयान पर जब स्वतंत्र देव सिंह से पूछा गया कि वे योगी आदित्यनाथ को चिलमजीवी कह रहे हैं तो इस पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज काशी की पवित्र बात हो रही है. ऐसे वक्त में हमको ऐसे लोगों की बात क्यों करनी चाहिए. हम तो केवल आज काशी की ही बात करेंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

TAGGED:

bjp
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.