हरदा/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने भोपाल आए थे. जिसके बाद अपने मित्र एमपी के पूर्व राजस्व मंत्री और विधायक कमल पटेल से उनके जन्मदिन पर मिलने हरदा पहुंचे. यहां उन्होंने राम मंदिर पर बयान दिया कि वह हिंदू होने के नाते अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर के निर्माण की वकालत करते हैं, लेकिन न्यायालय का जो भी फैसला होगा, उसी के मुताबिक मंदिर बनाने की कार्रवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के पहले नरसिंहपुर में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने राम जन्मभूमि के टुकड़े नहीं होने और हिंदुओं के आराध्य राम का मंदिर बनने को लेकर बयान दिया था.
मंत्री उदयभान सिंह ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने पूर्व की शिवराज सरकार को बेहतर बताया और कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बच्चा-बच्चा बुराई कर रहा है. पूरे देश ने इस सरकार को नकार दिया है.
मंत्री उदयभान सिंह ने हरदा विधायक कमल पटेल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. जिसके बाद वे जैन संत आचार्य विद्यासागर के दर्शन के लिए नेमावर रवाना हो गए.