लखनऊ: आगरा के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला और पुरुष कुश्ती एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया. जेल रोड स्थित पीआरडी परेड ग्राउंड में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने यह प्रतियोगिता आयोजित की. आगरा और प्रयागराज ने कुश्ती में चार-चार स्वर्ण पदक जीते, जबकि भारोत्तोलन में आगरा ने 3 स्वर्ण पदक अपने नाम किए. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल डिम्पल वर्मा ने दी. उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
महिला भारोत्तोलन में 48 किग्रा भारवर्ग में प्रयागराज जोन की गुड़िया, 53 किग्रा भारवर्ग में आगरा जोन की शिवानी, 58 किग्रा भारवर्ग में प्रयागराज जोन की गीतांजली यादव और 63 किग्रा भारवर्ग में आगरा जोन की कीर्ति अव्वल रहीं. पुरुष भारोत्तोलन में 56 किग्रा भारवर्ग में बरेली जोन के वीरपाल, 62 किग्रा वर्ग में झांसी जोन के रजनीश कुमार और 69 किग्रा वर्ग में आगरा जोन के हिमांशू उपाध्याय पहले स्थान पर रहे.
आगरा और प्रयागराज को कुश्ती में चार-चार स्वर्ण पदक
महिला कुश्ती में 43 किग्रा भार वर्ग में आगरा जोन की अनुष्का पंडित, 46 किग्रा भारवर्ग में प्रयागराज जोन की सुधा यादव, 49 किग्रा भारवर्ग में प्रयागराज जोन की खुशी यादव, 52 किग्रा भारवर्ग में आगरा जोन की काजल और 56 किग्रा भारवर्ग में गोरखपुर जोन की संध्या पाल को पहला स्थान मिला.
पढ़ें: खेल ओलंपियाड का डीएम ने किया समापन, 10 कैदियों किया गया सम्मानित
भारोत्तोलन में आगरा को मिले तीन स्वर्ण पदक
पुरुष कुश्ती के 50 किग्रा भारवर्ग में आगरा जोन के धर्मवीर, 54 किग्रा भारवर्ग में प्रयागराज जोन के धर्मेंन्द्र कुमार यादव, 58 किग्रा भारवर्ग में प्रयागराज जोन के उत्तम यादव, 63 किग्रा भारवर्ग में आगरा जोन के लवीश और 69 किग्रा भारवर्ग में गोरखपुर जोन के विजय शंकर यादव को पहला स्थान मिला.