लखनऊः उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतगणना रविवार से प्रदेश भर के विभिन्न मतगणना स्थलों पर शुरू हुई. प्रदेश के विभिन्न मतगणना स्थलों से कई प्रत्याशियों की जीत के परिणाम घोषित हो चुके हैं, लेकिन सभी अंतिम परिणाम सोमवार शाम तक आने की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि प्रदेश में चार पदों के लिए जो चुनाव हुए हैं, उसमें लाखों की संख्या में प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में चुनाव परिणाम आने में देरी लग रही है. सोमवार दोपहर बाद से लेकर शाम तक सभी परिणाम आने की उम्मीद है.
अभी तक इतने उम्मीदवारों के आ चुके हैं नतीजे
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जानकारी दी गई कि अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सभी जनपदों में 1,12,358 सदस्य ग्राम पंचायत, 1,6510 प्रधान ग्राम पंचायत और 3,5,812 सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं. आयोग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि सामान्य निर्वाचन के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों की मतगणना लगातार जारी है. जनपदों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हो रही है. सोमवार तक सभी नतीजे सामने आ जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- मां को नहीं मिली ऑक्सीजन तो बेटियों ने मुंह से दी सांसें
आयोग ने दिखाई कोरोना को लेकर सख्ती
राज्य निर्वाचन आयोग में मतगणना स्थलों पर कोरोना के नियमों के पालन को लेकर सख्ती भी दिखाई है. हालांकि रविवार को प्रदेश के तमाम मतगणना स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ता नजर आया. तमाम लोग मास्क भी नहीं लगाए थे. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लाठी भांज कर सभी को तितर-बितर किया और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया.