ETV Bharat / state

एक्सप्रेस वे पर नहीं चलेंगी निजी बसें, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंधन की आपत्ति के बाद राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में एक्सप्रेस वे पर निजी बसों को परमिट दिए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा ही नहीं की गई. प्राइवेट बस ऑपरेटर एक्सप्रेस वे पर अपनी बसों का संचालन नहीं कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 29, 2023, 10:21 PM IST

लखनऊ: स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (STA) की सोमवार को हुई बैठक में एक्सप्रेस वे पर चलने वाले निजी बसों के परमिट पर सुनवाई टल गई. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से निजी बस ऑपरेटरों को बस परमिट दिए जाने पर अपत्ति दर्ज कराई थी. मामला न्यायालय में होने के कारण निजी बस परमिटों के परमिट आवेदन पर कोई फैसला नहीं हो सका. एसटीए की बैठक में सिर्फ वाहनों के परमिट, ट्रांसफर और परमिट नवीनीकरण के आवेदन पर फैसला लिया गया.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे और आगरा एक्सप्रेस वे पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यह जताते हुए अपत्ति दर्ज कराई कि उक्त एक्सप्रेस वे राष्ट्रीयकृत मार्ग हैं. इन मार्गों पर सिर्फ परिवहन निगम की ही बसों का संचालन हो सकता है. निजी बस ऑपरेटरों को परमिट दिया जाना नियमों का पूरी तरह उल्लंघन होगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंधन की आपत्ति के बाद राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में एक्सप्रेस वे पर निजी बसों को परमिट दिए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा ही नहीं की गई.

एसटीए से जुड़े अधिकारियों की मानें तो अगली बार जब भी राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक होगी, तब इन मार्गों पर निजी बस ऑपरेटरों को परमिट दिए जाने पर विचार किया जा सकता है. फिलहाल, एक्सप्रेस वे पर अभी सिर्फ परिवहन निगम की बसों का ही संचालन होगा. प्राइवेट बस ऑपरेटर एक्सप्रेस वे पर अपनी बसों का संचालन नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढे़ं: UPSRTC NEWS : बस खरीद की सुस्त रफ्तार से कुंभ मेले की तैयारियों पर ग्रहण का अंदेशा, अफसरों ने कही यह बात

लखनऊ: स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (STA) की सोमवार को हुई बैठक में एक्सप्रेस वे पर चलने वाले निजी बसों के परमिट पर सुनवाई टल गई. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से निजी बस ऑपरेटरों को बस परमिट दिए जाने पर अपत्ति दर्ज कराई थी. मामला न्यायालय में होने के कारण निजी बस परमिटों के परमिट आवेदन पर कोई फैसला नहीं हो सका. एसटीए की बैठक में सिर्फ वाहनों के परमिट, ट्रांसफर और परमिट नवीनीकरण के आवेदन पर फैसला लिया गया.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे और आगरा एक्सप्रेस वे पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यह जताते हुए अपत्ति दर्ज कराई कि उक्त एक्सप्रेस वे राष्ट्रीयकृत मार्ग हैं. इन मार्गों पर सिर्फ परिवहन निगम की ही बसों का संचालन हो सकता है. निजी बस ऑपरेटरों को परमिट दिया जाना नियमों का पूरी तरह उल्लंघन होगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंधन की आपत्ति के बाद राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में एक्सप्रेस वे पर निजी बसों को परमिट दिए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा ही नहीं की गई.

एसटीए से जुड़े अधिकारियों की मानें तो अगली बार जब भी राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक होगी, तब इन मार्गों पर निजी बस ऑपरेटरों को परमिट दिए जाने पर विचार किया जा सकता है. फिलहाल, एक्सप्रेस वे पर अभी सिर्फ परिवहन निगम की बसों का ही संचालन होगा. प्राइवेट बस ऑपरेटर एक्सप्रेस वे पर अपनी बसों का संचालन नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढे़ं: UPSRTC NEWS : बस खरीद की सुस्त रफ्तार से कुंभ मेले की तैयारियों पर ग्रहण का अंदेशा, अफसरों ने कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.