लखनऊ: शिया समुदाय द्वारा मनाये जाने वाला गमी का महीना मोहर्रम में अब कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं आगामी मोहर्रम के मद्देनजर शनिवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने देर रात चौक स्थित पाटा नाला पुलिस चौकी पर तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसपी पश्चिम सहित शहर के कई क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक लगभग एक घंटा चली, जिसमें पुराने लखनऊ में मोहर्रम के दौरान होने वाले जुलूसों और मजलिसों को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मीटिंग की गई.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: डीएम और एसएसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण
मोहर्रम के दौरान पुराने लखनऊ में जिस तरह से फोर्स लगाई जाती थी, इस साल भी उसी तरह से फोर्स सुरक्षा के मद्देनजर लगाई जाएगी. ये ड्यूटी दो शिफ्ट में लगाई जाएगी. लगभग 60 राजपत्र अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. ढाई हजार के लगभग अन्य पोस्ट लगाई जाएगी. 14 कंपनी पीएसी, छह कंपनी पैरामिलिट्री, CCTV और ड्रोन कैमरा से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जाएगी. जुलूसों के दौरान विभिन्न स्कॉट को लगाया जाएगा, जिससे जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.
-कलानिधी नैथानी, एसएसपी, लखनऊ