लखनऊ : राजधानी के कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में रहना यहां के आवंटियों के लिए किसी आपदा से कम नही है. अपार्टमेंट के अंदर की सड़कें चार महीने बाद भी नहीं बन सकी हैं. इन्हें बनाने का आश्वासन दिया गया था, इसके बावजूद आज तक उनकी मरम्मत नहीं हो सकी है. नाराज आवंटियों ने योजना के अधिशासी अभियंता पर लापरवाही और ठेकेदार से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए आवंटियों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी और सचिव कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है.
भुगतान के बाद भी नहीं हो रहे काम
रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा ने कहा कि इंजीनियरों की शह पर ठेकेदार उन कामों में भी तेजी नहीं दिखाते हैं, जिसके लिए भुगतान किया जा चुका है.
बेसमेंट में हो रहा रिसाव, पार्किंग में जलभराव
लखनऊ विकास प्राधिकरण में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे आवंटियों ने बताया कि अपार्टमेंट के बेसमेंट में जगह-जगह से पानी का रिसाव हो रहा है. पार्किंग में भी जलभराव बना रहता है. उन्होंने बताया कि जगह-जगह से टूटी सड़क के लिए एलडीए ने बांबे कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका दिया लेकिन कंपनी ने आधा अधूरा काम करके पूरा भुगतान ले लिया. इसकी शिकायत हुई तो योजना के इंजीनियर अधूरा काम पूरा करवाने के बजाय आवंटियों से ठेकेदार का समझौता कराने में लगे हैं.
सीसीटीवी कैमरे लगे नहीं, अग्नि उपकरण खराब
इसके अलावा अपार्टमेंट में आग से बचाव के लिए लगे अग्निशमन उपकरण बेकार पड़े हैं. यही नहीं आश्वासन के बावजूद आज तक परिसर में सीसीटीवी कैमरे और चहारदीवारी पर कंटीले तार नहीं लगवाए गए. ऐसे में सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एलडीए उपाध्यक्ष से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में प्यारे लाल, अशोक वर्मा, राकेश कुमार बाजपेई, रवि वर्मा, मो. सैफ, अनुपम गुप्ता और विभास श्रीवास्तव समेत कई आवंटी मौजूद रहे.