ETV Bharat / state

यूपी के इस मुख्यमंत्री की हत्या की शूटर ने ली थी 6 करोड़ में सुपारी - अयोध्या के विवादित ढांचा

यूपी विधानसभा चुनाव (Up assembly election 2022) की तारीखों के एलान के साथ ही सूबे में सियासी पार्टियों की सक्रियता भी बढ़ गई है. वहीं, जारी जुबानी जंग के बीच अब दलगत नेताओं के वादे और दावे सुर्खियों में हैं. आलम यह है कि हर पार्टी खुद को बेहतर साबित करने में लगी है. लेकिन आज हम एक ऐसे दबंग मुख्यमंत्री की बात करेंगे, जिसने कभी खुद को बेहतर साबित करने की नाम मात्र भी कोशिश नहीं की. वहीं, सूबे के कुख्यात शूटर श्रीप्रकाश शुक्ला ने उनकी हत्या की 6 करोड़ में सुपारी ले ली थी...

इस मुख्यमंत्री की हत्या की शूटर ने ली थी सुपारी
इस मुख्यमंत्री की हत्या की शूटर ने ली थी सुपारी
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 9:51 AM IST

हैदराबाद: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (former UP CM Kalyan Singh) के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कभी समझौता नहीं किया. 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या के विवादित ढांचे की पहली ईंट गिरते ही उन्होंने अपने लेटर पैड पर इस्तीफा लिख दिया था. वहीं, भरी बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी जैसे शख्सियत को उन्होंने स्पष्ट कहा था कि आपका हिन्दुत्व खोखला है. दरअसल, 90 के दशक में जब पूरे देश में मंडल की सियासत अपने चरम पर थी तब मंडल का जवाब कमंडल से देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सूबे में एक ऐसे चेहरे की तलाश शुरू की जो प्रखर हिंदुत्व की धारा में अगड़ों-पिछड़ों सभी को साथ लेकर चल सके.

वहीं, कल्याण सिंह के रूप में संघ को ऐसा नेता मिला जिसने न सिर्फ हिन्दुत्व की सियासत को परवान चढ़ाया, बल्कि महज एक साल में भाजपा को उस स्थिति में ला दिया कि पार्टी ने 1991 में पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली. इधर, सूबे की सत्ता में आने के बाद कल्याण सिंह ने दो शपथ ली और दो जगहों पर उन्होंने ये शपथ ली. पहली शपथ लखनऊ में मुख्यमंत्री पद की और दूसरी शपथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की थी.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह

''चह्वाण साहब मैं गोली नहीं चलाऊंगा" "कोर्ट में केस करना है तो मेरे खिलाफ करो. जांच आयोग बिठाना है तो मेरे खिलाफ बैठाइये. किसी को सजा देनी है तो मुझे दीजिए. केंद्रीय गृह मंत्री शंकरराव चह्वाण का मेरे पास फोन आया था. मैंने उनसे कहा कि ये बात रिकॉर्ड कर लो चह्वाण साहब कि मैं गोली नहीं चलाऊंगा." असल में ये शब्द कल्याण सिंह के थे, जब अयोध्या के विवादित ढांचे के विध्वंस के पहले तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री शंकरराव चह्वाण का फोन उनके पास आया था.

इसे भी पढ़ें - Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

'कारसेवक विवादित ढांचे पर चढ़े नहीं है, बल्कि वो उसे गिरा रहे हैं.' 6 दिसंबर, 1992 की घटना से ठीक पहले फोन पर केंद्रीय गृहमंत्री शंकरराव चह्वाण ने कल्याण सिंह से कहा था कि कारसेवक विवादित ढांचे पर चढ़ गए हैं. तब कल्याण सिंह ने कहा था कि मैं आपको ताजा जानकारी दे रहा हूं कारसेवक विवाद ढांचे पर चढ़े नहीं हैं, बल्कि वो उसे गिरा रहे हैं.' वहीं, सीबीआई चार्जशीट के मुताबिक 6 दिसंबर, 1992 यानी अयोध्या के विवादित ढांचे से कुछ दिनों पहले कल्याण सिंह ने कहा था कि रोक कंस्ट्रक्शन (निर्माण) पर लगी है, डिस्ट्रक्शन पर नहीं.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह

1991 में एक बार अटल बिहारी वाजपेयी एक बार लखनऊ दौरे पर आए थे. कल्याण सिंह यूपी के मुख्यमंत्री थे. वाजपेयी जी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे, जिसमें कल्याण सिंह भी मौजूद थे. इधर, बीच बैठक उन्होंने अटल जी से कहा- 'साहब! समाज में समानता और समरसता नहीं होगी तो आप हिंदू समाज की कल्पना नहीं कर सकते. आपका हिंदुत्व खोखला है.'

इसे भी पढ़ें - up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

सूबे के कुख्यात शूटर श्रीप्रकाश शुक्ला ने 6 करोड़ में कल्याण सिंह की हत्या की सुपारी ली थी. यह बात जैसे ही सत्ता के गलियारों में पहुंची तो श्रीप्रकाश शुक्ला के खात्मे के लिए 4 मई, 1998 को यूपी एसटीएफ का गठन किया गया. इसके बाद 22 सितंबर, 1998 को गाजियाबाद में स्पेशल टास्क फोर्स ने एक मुठभेड़ में श्रीप्रकाश शुक्ला को मार गिराया.

इस मुख्यमंत्री की हत्या की शूटर ने ली थी सुपारी
इस मुख्यमंत्री की हत्या की शूटर ने ली थी सुपारी

अलीगढ़ की अतरौली तहसील के मढ़ौली गांव में पांच जनवरी, 1935 को एक साधारण किसान परिवार में जन्मे कल्याण सिंह बचपन में ही आरएसएस से जुड़ गए थे. जैसे-जैसे पार्टी का स्वरूप बदला वैसे-वैसे कल्याण सिंह का सियासी कद भी बढ़ता गया. जनसंघ से जनता पार्टी और फिर भाजपा हुई तो वहीं कल्याण सिंह नेता, विधायक और फिर मुख्यमंत्री बने थे.

बता दें कि कल्याण सिंह का कार्यकाल उनकी ईमानदारी के लिए भी याद रखा जा रहा है. पार्टी में उनके कद का अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि उस दौर में भी अटल-आडवाणी के बाद वे तीसरे नंबर के नेताओं में शुमार होते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबाद: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (former UP CM Kalyan Singh) के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कभी समझौता नहीं किया. 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या के विवादित ढांचे की पहली ईंट गिरते ही उन्होंने अपने लेटर पैड पर इस्तीफा लिख दिया था. वहीं, भरी बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी जैसे शख्सियत को उन्होंने स्पष्ट कहा था कि आपका हिन्दुत्व खोखला है. दरअसल, 90 के दशक में जब पूरे देश में मंडल की सियासत अपने चरम पर थी तब मंडल का जवाब कमंडल से देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सूबे में एक ऐसे चेहरे की तलाश शुरू की जो प्रखर हिंदुत्व की धारा में अगड़ों-पिछड़ों सभी को साथ लेकर चल सके.

वहीं, कल्याण सिंह के रूप में संघ को ऐसा नेता मिला जिसने न सिर्फ हिन्दुत्व की सियासत को परवान चढ़ाया, बल्कि महज एक साल में भाजपा को उस स्थिति में ला दिया कि पार्टी ने 1991 में पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली. इधर, सूबे की सत्ता में आने के बाद कल्याण सिंह ने दो शपथ ली और दो जगहों पर उन्होंने ये शपथ ली. पहली शपथ लखनऊ में मुख्यमंत्री पद की और दूसरी शपथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की थी.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह

''चह्वाण साहब मैं गोली नहीं चलाऊंगा" "कोर्ट में केस करना है तो मेरे खिलाफ करो. जांच आयोग बिठाना है तो मेरे खिलाफ बैठाइये. किसी को सजा देनी है तो मुझे दीजिए. केंद्रीय गृह मंत्री शंकरराव चह्वाण का मेरे पास फोन आया था. मैंने उनसे कहा कि ये बात रिकॉर्ड कर लो चह्वाण साहब कि मैं गोली नहीं चलाऊंगा." असल में ये शब्द कल्याण सिंह के थे, जब अयोध्या के विवादित ढांचे के विध्वंस के पहले तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री शंकरराव चह्वाण का फोन उनके पास आया था.

इसे भी पढ़ें - Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

'कारसेवक विवादित ढांचे पर चढ़े नहीं है, बल्कि वो उसे गिरा रहे हैं.' 6 दिसंबर, 1992 की घटना से ठीक पहले फोन पर केंद्रीय गृहमंत्री शंकरराव चह्वाण ने कल्याण सिंह से कहा था कि कारसेवक विवादित ढांचे पर चढ़ गए हैं. तब कल्याण सिंह ने कहा था कि मैं आपको ताजा जानकारी दे रहा हूं कारसेवक विवाद ढांचे पर चढ़े नहीं हैं, बल्कि वो उसे गिरा रहे हैं.' वहीं, सीबीआई चार्जशीट के मुताबिक 6 दिसंबर, 1992 यानी अयोध्या के विवादित ढांचे से कुछ दिनों पहले कल्याण सिंह ने कहा था कि रोक कंस्ट्रक्शन (निर्माण) पर लगी है, डिस्ट्रक्शन पर नहीं.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह

1991 में एक बार अटल बिहारी वाजपेयी एक बार लखनऊ दौरे पर आए थे. कल्याण सिंह यूपी के मुख्यमंत्री थे. वाजपेयी जी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे, जिसमें कल्याण सिंह भी मौजूद थे. इधर, बीच बैठक उन्होंने अटल जी से कहा- 'साहब! समाज में समानता और समरसता नहीं होगी तो आप हिंदू समाज की कल्पना नहीं कर सकते. आपका हिंदुत्व खोखला है.'

इसे भी पढ़ें - up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

सूबे के कुख्यात शूटर श्रीप्रकाश शुक्ला ने 6 करोड़ में कल्याण सिंह की हत्या की सुपारी ली थी. यह बात जैसे ही सत्ता के गलियारों में पहुंची तो श्रीप्रकाश शुक्ला के खात्मे के लिए 4 मई, 1998 को यूपी एसटीएफ का गठन किया गया. इसके बाद 22 सितंबर, 1998 को गाजियाबाद में स्पेशल टास्क फोर्स ने एक मुठभेड़ में श्रीप्रकाश शुक्ला को मार गिराया.

इस मुख्यमंत्री की हत्या की शूटर ने ली थी सुपारी
इस मुख्यमंत्री की हत्या की शूटर ने ली थी सुपारी

अलीगढ़ की अतरौली तहसील के मढ़ौली गांव में पांच जनवरी, 1935 को एक साधारण किसान परिवार में जन्मे कल्याण सिंह बचपन में ही आरएसएस से जुड़ गए थे. जैसे-जैसे पार्टी का स्वरूप बदला वैसे-वैसे कल्याण सिंह का सियासी कद भी बढ़ता गया. जनसंघ से जनता पार्टी और फिर भाजपा हुई तो वहीं कल्याण सिंह नेता, विधायक और फिर मुख्यमंत्री बने थे.

बता दें कि कल्याण सिंह का कार्यकाल उनकी ईमानदारी के लिए भी याद रखा जा रहा है. पार्टी में उनके कद का अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि उस दौर में भी अटल-आडवाणी के बाद वे तीसरे नंबर के नेताओं में शुमार होते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.