लखनऊ : वर्ल्डकप 2019 में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला जारी है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उस समय उसका यह फैसला गलत साबित हो रहा था जब श्रीलंका ने मात्र 21 ओवरों में एक विकेट खोकर 144 रन बना लिए थे, लेकिन इसी समय अफगानिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नबी ने एक के बाद एक लगातार तीन विकेट झटक कर श्रीलंका की कमर तोड़ दी. लगातार मिले इन झटकों से श्रीलंका की टीम अंत तक नहीं उभर पाई और मात्र 201 रनों पर सिमट गई.
-
That's it – Sri Lanka are all out for 201!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A simply brilliant bowling performance from Afghanistan – remember, Sri Lanka were 144/1.#AfghanAtalan #CWC19#AFGvSL LIVE 👇https://t.co/tJgUF1NEFG pic.twitter.com/baF4cLsO3d
">That's it – Sri Lanka are all out for 201!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 4, 2019
A simply brilliant bowling performance from Afghanistan – remember, Sri Lanka were 144/1.#AfghanAtalan #CWC19#AFGvSL LIVE 👇https://t.co/tJgUF1NEFG pic.twitter.com/baF4cLsO3dThat's it – Sri Lanka are all out for 201!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 4, 2019
A simply brilliant bowling performance from Afghanistan – remember, Sri Lanka were 144/1.#AfghanAtalan #CWC19#AFGvSL LIVE 👇https://t.co/tJgUF1NEFG pic.twitter.com/baF4cLsO3d
बारिश ने डाला खलल
बारिश होने से मैच करीब 3 घंटे तक रुका रहा. जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो मैच को 50 से घटाकर 41ओवर का कर दिया गया. हालांकि श्रीलंका 41 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 36.5 ओवरों में 201 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ये बने नबी की फिरकी का शिकार
मोहम्मद नबी ने सबसे पहले करुणारत्ने को अपना शिकार बनाया. इसके बाद थिरमने, मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज को चलता किया. इस मैच में नबी ने नौ ओवर डाले और मात्र 30 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिये.
187 का मिला लक्ष्य
डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से अफगानिस्तान को जीत के लिए 41 ओवरों में 187 रन बनाने होगें.