लखनऊ: राजधानी स्थित लालबाग पार्क में सोमवार को डिप्लोमाधारक खेल प्रशिक्षक एसोसिएशन के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया. डिप्लोमाधारी एनआईएस खेल प्रशिक्षकों ने मानदेय न मिलने पर विरोध जताया. उनकी मांग थी कि प्रशिक्षण शिविर का नवीनीकरण कर पिछले 6 महीने का भुगतान किया जाए. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
लखनऊ: खेल प्रशिक्षकों ने वेतन भुगतान को लेकर दिया धरना, पुलिस ने खदेड़ा - लखनऊ में धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डिप्लोमाधारक खेल प्रशिक्षकों ने वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. डिप्लोमाधारक खेल प्रशिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विकास यादव ने कहा कि पिछले 6 माह से उन्हें मानदेय नहीं दिया गया, जिससे उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है.
लखनऊ में खेल प्रशिक्षकों का धरना.
लखनऊ: राजधानी स्थित लालबाग पार्क में सोमवार को डिप्लोमाधारक खेल प्रशिक्षक एसोसिएशन के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया. डिप्लोमाधारी एनआईएस खेल प्रशिक्षकों ने मानदेय न मिलने पर विरोध जताया. उनकी मांग थी कि प्रशिक्षण शिविर का नवीनीकरण कर पिछले 6 महीने का भुगतान किया जाए. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.