लखनऊ : बनें यूपी की आवाज अभियान के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग ने जिलों में प्रवक्ता एवं कोऑर्डिनेटर पदों के चयन के लिए सोमवार को जनपद की लिखित एवं मौखिक परीक्षा आयोजित की. कांग्रेस पार्टी के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों के साथ ही नए लोगों ने भी परीक्षा में भागीदारी की. उन्हें आवेदन से पूर्व कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेय ने कहा कि इसके एक दिन पूर्व जनपद उन्नाव की परीक्षा हुई जिसमें 23 अभ्यार्थियों ने भागीदारी की. 17 नवंबर को सीतापुर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. बताया कि लखनऊ मंडल की परीक्षाओं के लिए तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को 11 बजे सीतापुर के जिला कांग्रेस कार्यालय पर लिखित एवं मौखिक परीक्षा आयोजित होगी.
इसे भी पढ़ेः विपक्षी दलों पर प्रहार को तैयार कांग्रेस, हर विधानसभा में बनेगा 'वॉररूम'
18 नवंबर को हरदोई, 20 नवंबर को रायबरेली और 21 नवंबर को लखीमपुर खीरी में परीक्षा आयोजित होगी. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा के दिन जिला कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचकर परीक्षा में शामिल हो सकतें हैं. जो अभ्यर्थी कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, उन्हें उसी दिन आवेदन के पूर्व कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनी होगी. अन्य जनपदों की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ में आयोजित परीक्षा में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू (उत्तरी) व दिलप्रीत सिंह 'डीपी' (दक्षिणी) व प्रदेश प्रवक्ता विशाल सिंह राजपूत, सचिन रावत और रफत फातिमा ने परीक्षा करवाई.