ETV Bharat / state

देखिए गंगा-जमुनी तहजीब की खासियत, जहां हिंदू-मुस्लिम साथ करते हैं इफ्तार - hindu-mulim iftar together

राजधानी लखनऊ में रमजान के पाक माह में हिंदू भाइयों ने रोजेदारों के लिए अफ्तार पार्टी रखी. पार्टी का मुख्य उद्देश्य भाईचारे को बढ़ावा देना और गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखना है.

इफ्तार करते रोजेदार
author img

By

Published : May 27, 2019, 7:16 PM IST

लखनऊ : बरकत और इबादत का महीना रमजान जारी है, जिसमें रोजेदार भूख प्यास को भुलाकर बारगाह-ए-इलाही की इबादत में मशगूल रहते हैं. लखनऊ में हर साल की तरह इस साल भी राजाजीपुरम में गुड्डे नवाब की ओर से एक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर बड़े मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली भी शामिल रहे. इस दौरान रोजेदारों के साथ गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए कई गैर-मुस्लिम लोग भी अफ्तार में शामिल हुए और एक साथ एक दस्तरखान पर सभी ने अफ्तारी की.

भाईचारे की मिशाल पेश करती तस्वीर,हिंदू-मुस्लिम साथ करते हैं इफ्तार
  • रमजान के पाक माह में राजधानी लखनऊ में हर वर्ष की तरह हिंदू समुदाय की तरफ से मुस्लिम भाइयों के लिए इफ्तार रखा जाता है.
  • इस तरह के आयोजन से जनता में भाईचारे ओर परस्परता का संदेश जाता है और इस तरह की खूबसुरती गंगा-जमुनी तहजीब को चार चांद लगाती है.
  • मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदूओं ने भी एकसाथ रोजा खोला, जिसमें मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली भी शामिल रहे.

इस अफ्तार पार्टी में रोजेदारों के साथ बड़ी तादात में गैर-मुस्लिम लोग भी शामिल होते आए हैं, जो हम सबके लिए फक्र की बात है. इस रोजा इफ्तार के जरिए से शहर की गंगा जमुनी तहजीब की बेहतरीन मिशाल कायम होती है. तो वहीं इस अफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाले गुड्डे नवाब ने बताया कि इस अफ्तार पार्टी का मकसद रोजेदारों को रोजा खुलवाकर सवाब हासिल करने के साथ मुल्क में अमन-चैन और एकता का पैगाम देना है.

लखनऊ : बरकत और इबादत का महीना रमजान जारी है, जिसमें रोजेदार भूख प्यास को भुलाकर बारगाह-ए-इलाही की इबादत में मशगूल रहते हैं. लखनऊ में हर साल की तरह इस साल भी राजाजीपुरम में गुड्डे नवाब की ओर से एक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर बड़े मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली भी शामिल रहे. इस दौरान रोजेदारों के साथ गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए कई गैर-मुस्लिम लोग भी अफ्तार में शामिल हुए और एक साथ एक दस्तरखान पर सभी ने अफ्तारी की.

भाईचारे की मिशाल पेश करती तस्वीर,हिंदू-मुस्लिम साथ करते हैं इफ्तार
  • रमजान के पाक माह में राजधानी लखनऊ में हर वर्ष की तरह हिंदू समुदाय की तरफ से मुस्लिम भाइयों के लिए इफ्तार रखा जाता है.
  • इस तरह के आयोजन से जनता में भाईचारे ओर परस्परता का संदेश जाता है और इस तरह की खूबसुरती गंगा-जमुनी तहजीब को चार चांद लगाती है.
  • मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदूओं ने भी एकसाथ रोजा खोला, जिसमें मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली भी शामिल रहे.

इस अफ्तार पार्टी में रोजेदारों के साथ बड़ी तादात में गैर-मुस्लिम लोग भी शामिल होते आए हैं, जो हम सबके लिए फक्र की बात है. इस रोजा इफ्तार के जरिए से शहर की गंगा जमुनी तहजीब की बेहतरीन मिशाल कायम होती है. तो वहीं इस अफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाले गुड्डे नवाब ने बताया कि इस अफ्तार पार्टी का मकसद रोजेदारों को रोजा खुलवाकर सवाब हासिल करने के साथ मुल्क में अमन-चैन और एकता का पैगाम देना है.

Intro:बरकत और इबादत का महीना रमजान जारी है जिसमें रोजेदार भूख प्यास को बुलाकर बारगाह ए इलाही में इबादत में मशगूल रहते हैं। रमजान में जितना रोजा रखने का सवाब है तो रोजेदारों को रोजा खुलवाने का भी बेहद सवाब माना जाता है, इसी के चलते लखनऊ में हर साल की तरह इस साल भी राजाजीपुरम के राज गार्डन में गुड्डे नवाब की ओर से एक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर बड़े मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली भी शामिल रहे। इस दौरान रोजेदारों के साथ गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए कई गैर मुस्लिम लोग भी अफ्तार में शामिल हुए और एक साथ एक दस्तरखान पर सभी ने अफ्तारी की।


Body:रमजान में रोजेदारों को रोजा खुलवाना और साथ में रोजेदार के रोजा खोलने पर बड़ा सवाब माना जाता है, इसी वजह से रमजान के मुबारक महीने में लोग बड़े पैमाने पर इफ्तार पार्टियों का आयोजन करते हैं जहां रोजेदार एक साथ मिलकर रोजा इफ्तार करते हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत नजारा गंगा जमुनी तहजीब का केंद्र कहे जाने वाले अदब के शहर लखनऊ में देखने को मिला जहां बड़ी तादाद में रोज़ेदारों के साथ रोजा खोलने के लिए अफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें रोजेदारों के साथ कई गैर मुस्लिम धर्म के लोग भी शरीक हुए।


Conclusion:इस खास मौके पर लखनऊ ऐशबाग ईदगाह के इमाम और बड़े मुस्लिम रहनुमा मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि इस अफ्तार पार्टी में रोजेदारों के साथ बड़ी तादात में गैर मुस्लिम लोग भी शामिल होते आए हैं जो हम सबके लिए फक्र की बात है इस रोजा इफ्तार के जरिए से शहर की गंगा जमुनी तहजीब की बेहतरीन मिसाल कायम होती है तो वह इस अफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाले गुड्डे नवाब ने बताया कि इस अफ्तार पार्टी का मकसद रोज़ेदारों को रोजा खुलवा कर सवाब हासिल करने के साथ मुल्क में अमन-चैन और एकता का पैगाम देना है।

बाइट1- गुड्डे नवाब, आयोजक

बाइट2- मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली, धर्मगुरु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.