ETV Bharat / state

लखनऊ: त्योहारों पर रेल यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का तोहफा - त्योहार पर चलेंगी दो दर्जन ट्रेनें

रेलवे विभाग द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए कई रूटों के पर करीब दो दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. लखनऊ से पुणे जाने वाले छात्रों को भी राजधानी से ही ट्रेन मिलेगी. हावड़ा से जम्मूतवी के लिए हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन भी अब रोजाना होगा.

etv bharat
रेल यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का तोहफा.
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:25 AM IST

लखनऊ: त्योहारों की शुरुआत हो रही है. इन त्योहारों की शुरुआत से पहले पहले ही रेलवे ने यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों के संचालन का बेहतरीन तोहफा दिया है. कोरोना के कारण राजधानी लखनऊ का संपर्क कई राज्यों से कटा हुआ था, लेकिन अब रेलवे इन रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है. लखनऊ से पुणे जाने वाले छात्रों को भी राजधानी से ही ट्रेन मिलेगी. हावड़ा से जम्मूतवी के लिए हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन भी अब रोजाना होगा.

नवरात्रि पर चलेगी माता वैष्णो के लिए ट्रेन
देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 7 माह बाद माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी ट्रेन मिलेगी. रेलवे ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर लखनऊ से गुजरने वाली 28 महत्वपूर्ण ट्रेनों के संचालन को ग्रीन सिग्नल दिया है.

रेलवे बोर्ड ने तय किए कई स्पेशल ट्रेनों के नाम
रेलवे ने जिन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का फैसला लिया है. उनमें बेगमपुरा और जनता एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल नहीं हैं. लॉकडाउन के चलते पुणे, जोधपुर, हावड़ा, जम्मूतवी के अलावा साउथ इंडिया सहित कई रूटों पर ट्रेनों का ऑपरेशन बंद हो गया था. बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक इस समय गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब की ओर लौट रहे हैं. उस रूट के लिए पुष्पक व कुशीनगर सहित कई ट्रेनें पहले से चल रही हैं. दीपावली पर बड़ी संख्या में यात्री अपने घरों को यात्रा करेंगे. इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के नाम तय कर दिए हैं.


लखनऊ से शुरू होने वाली ट्रेनें
-पुणे लखनऊ स्पेशल
-आनंद विहार लखनऊ स्पेशल
-लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र स्पेशल
-गोरखपुर पुणे स्पेशल
-यशवंतपुर लखनऊ सुपरफास्ट स्पेशल
-यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल


लखनऊ होकर गुजरेंगी यह ट्रेनें
-बाघ एक्सप्रेस स्पेशल
-उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल
-जोधपुर वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस स्पेशल
-राजेंद्रनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल
-पाटलिपुत्र चंडीगढ़ स्पेशल
-राजेंद्रनगर जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल
-एलटीटी गोरखपुर स्पेशल
-पुणे गोरखपुर स्पेशल
-बठिंडा वाराणसी स्पेशल
-माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी स्पेशल
-चंडीगढ़ गोरखपुर स्पेशल
-आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल
-आनंद विहार दरभंगा स्पेशल
-दिल्ली सहरसा स्पेशल
-अमृतसर सहरसा स्पेशल
-गोरखपुर त्रिवेंद्रम राप्ती सागर
-गोरखपुर जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल
-भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल
-छपरा दिल्ली लोकनायक स्पेशल
-गोरखपुर मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल
-गोरखपुर आनंदविवहार हमसफर स्पेशल
-इंदौर राजेंद्रनगर स्पेशल

लखनऊ: त्योहारों की शुरुआत हो रही है. इन त्योहारों की शुरुआत से पहले पहले ही रेलवे ने यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों के संचालन का बेहतरीन तोहफा दिया है. कोरोना के कारण राजधानी लखनऊ का संपर्क कई राज्यों से कटा हुआ था, लेकिन अब रेलवे इन रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है. लखनऊ से पुणे जाने वाले छात्रों को भी राजधानी से ही ट्रेन मिलेगी. हावड़ा से जम्मूतवी के लिए हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन भी अब रोजाना होगा.

नवरात्रि पर चलेगी माता वैष्णो के लिए ट्रेन
देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 7 माह बाद माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी ट्रेन मिलेगी. रेलवे ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर लखनऊ से गुजरने वाली 28 महत्वपूर्ण ट्रेनों के संचालन को ग्रीन सिग्नल दिया है.

रेलवे बोर्ड ने तय किए कई स्पेशल ट्रेनों के नाम
रेलवे ने जिन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का फैसला लिया है. उनमें बेगमपुरा और जनता एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल नहीं हैं. लॉकडाउन के चलते पुणे, जोधपुर, हावड़ा, जम्मूतवी के अलावा साउथ इंडिया सहित कई रूटों पर ट्रेनों का ऑपरेशन बंद हो गया था. बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक इस समय गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब की ओर लौट रहे हैं. उस रूट के लिए पुष्पक व कुशीनगर सहित कई ट्रेनें पहले से चल रही हैं. दीपावली पर बड़ी संख्या में यात्री अपने घरों को यात्रा करेंगे. इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के नाम तय कर दिए हैं.


लखनऊ से शुरू होने वाली ट्रेनें
-पुणे लखनऊ स्पेशल
-आनंद विहार लखनऊ स्पेशल
-लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र स्पेशल
-गोरखपुर पुणे स्पेशल
-यशवंतपुर लखनऊ सुपरफास्ट स्पेशल
-यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल


लखनऊ होकर गुजरेंगी यह ट्रेनें
-बाघ एक्सप्रेस स्पेशल
-उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल
-जोधपुर वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस स्पेशल
-राजेंद्रनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल
-पाटलिपुत्र चंडीगढ़ स्पेशल
-राजेंद्रनगर जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल
-एलटीटी गोरखपुर स्पेशल
-पुणे गोरखपुर स्पेशल
-बठिंडा वाराणसी स्पेशल
-माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी स्पेशल
-चंडीगढ़ गोरखपुर स्पेशल
-आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल
-आनंद विहार दरभंगा स्पेशल
-दिल्ली सहरसा स्पेशल
-अमृतसर सहरसा स्पेशल
-गोरखपुर त्रिवेंद्रम राप्ती सागर
-गोरखपुर जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल
-भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल
-छपरा दिल्ली लोकनायक स्पेशल
-गोरखपुर मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल
-गोरखपुर आनंदविवहार हमसफर स्पेशल
-इंदौर राजेंद्रनगर स्पेशल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.