लखनऊ: कोरोना के दौर में बंद हुईं वाराणसी की ट्रेनों के साथ ही प्रयागराज के लिए फिर से ट्रेनों का संचालन शुरु करने की तैयारी में रेलवे प्रशासन जुट गया है. बहुत जल्द ही इन दोनों रूटों पर स्पेशल ट्रेनें संचालित होती हुई नजर आएंगी. इसके अलावा कई और शहरों के लिए भी रेलवे जल्द कुछ स्पेशल ट्रेनें शुरू कर सकता है. कई जोनल मुख्यालयों से मिले प्रस्ताव के बाद रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट के आधार पर लखनऊ रूट पर वाराणसी इंटरसिटी, गंगा गोमती स्पेशल और गरीब रथ ट्रेन संचालन की अनुमति मिलेगी.
इन ट्रेनों का होगा आगाज
रेलवे प्रशासन ने लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी को इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित करने का ग्रीन सिग्नल दे दिया है. रेलवे ने इस ट्रेन का जो टाइम टेबल तय किया है उसके तहत वाराणसी स्पेशल सुबह सात बजे लखनऊ से रवाना होकर रायबरेली प्रतापगढ़ के रास्ते दोपहर 1:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में वाराणसी से शाम 4:15 बजे चलकर रात 10:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
गंगा-गोमती स्पेशल प्रतिदिन लखनऊ से शाम 6:10 बजे चलकर रात 10:50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन सुबह 5:40 बजे प्रयागराज से चलकर 10:10 बजे लखनऊ आएगी. पद्मावत एक्सप्रेस के नंबर वाली ट्रेन को रेलवे वाराणसी आनंद विहार के बीच चलाएगा. ट्रेन 04207 स्पेशल वाराणसी से मंगल, गुरु और रविवार को शाम 7:30 बजे चलकर रात एक बजे लखनऊ होकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में 04208 स्पेशल बुध, शुक्र व सोमवार को आनंद विहार से शाम 6:15 बजे चलकर रात 2:25 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 8:05 लखनऊ पहुंचेगी.
नए नंबर से संचालित हो सकता है गरीब रथ
आनंद विहार-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल को भी रेलवे शुरू कर सकता है. यह ट्रेन 02412 आनंद विहार से शाम 4:45 बजे चलकर रात 11:10 बजे लखनऊ होते हुए नाहरलगुन रवाना होगी. इसी तरह 02411 स्पेशल नाहरलगुन से रात 9:50 बजे चलकर लखनऊ तीसरे दिन सुबह 4:20 बजे होते हुए रात 11:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. जोनल की तरफ से रेलवे को फिजिबिलिटी रिपोर्ट देने के बाद ट्रेनों का नोटिफिकेशन जारी हो सकेगा. इसके बाद ही आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए रेलवे गरीब रथ एक्सप्रेस को भी नए नंबर 02211 और 02212 से संचालित किया जा सकता है.