लखनऊ: लखनऊ-दिल्ली में लॉकडाउन लगने के बाद रेलवे ने वहां से अप्रवासी श्रमिकों को वहां से निकलने की संभावना को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. एक ट्रेन नई दिल्ली से भागलपुर और दूसरी ट्रेन आनंद विहार से सहरसा के लिए चलेगी.
ट्रेन संख्या 04474 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल समर स्पेशल एक्सप्रेस 20 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11:15 बजे चलकर टूंडला, इटावा, कानपुर होकर अगले दिन सुबह ऐशबाग और बाराबंकी होकर रात 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और मानसी स्टेशनों पर होगा. दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से भागलपुर को 21 अप्रैल की रात से चलकर कानपुर होकर रवाना हो जाएगी.
दूसरी ओर कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 04201/04202 वाराणसी-प्रतापगढ़ और गाड़ी संख्या 04203/04204 फैजाबाद-लखनऊ स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया है.