ETV Bharat / state

जानिए, सीएम योगी के क्यों खास हैं IAS अवनीश अवस्थी!

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 4:18 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के पास सीएम योगी का चेहरा चमकाने वाला सबसे महत्वपूर्ण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग है. इसके साथ ही अवनीश के कंधों पर कई बड़ी जिम्मेदारियां भी हैं.

etv bharat
सीएम योगी के अवनीश.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में एक ऐसा अफसर भी है, जिसके बगैर सरकार एक कदम भी चलना मुनासिब नहीं समझती या फिर यूं कहें कि यह अफसर सरकार की जरूरत बन गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी पर सरकार का सारा दारोमदार है.

देखें रिपोर्ट.

कंधों पर कई बड़ी जिम्मेदारी
मौजूदा समय में अवस्थी के पास कई बड़े दायित्व है. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा चमकाने वाला सबसे महत्वपूर्ण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग है. सरकार एक्सप्रेस-वे के निर्माण के माध्यम से पूर्ववर्ती सरकार को पिछाड़कर जनता के बीच अपनी छवि बेहतर दिखाना चाह रही है. एक्सप्रेस-वे के निर्माण का जिम्मा यूपीईडा का है. यूपीईडा के सीईओ अवस्थी ही हैं.

गृह विभाग की जिम्मेदारी भी संभालते हैं अवस्थी
इसके अलावा इनके पास सबसे महत्वपूर्ण गृह विभाग भी है. गृह विभाग का मुखिया भी सीएम योगी ने इन्हें ही बनाया है. वह भी तब जब यूपी पुलिस की छवि धूमिल होती दिखी थी. उस वक्त सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पाने के लिए योगी सरकार ने डीजीपी ओपी सिंह को हटाने के बजाय तत्कालीन प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार को हटाना ज्यादा बेहतर समझा. तत्कालीन प्रमुख सचिव गृह आईएएस अफसर अरविंद कुमार की जगह अवस्थी पर ही भरोसा जताया गया.

ये भी पढ़ें- बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताई दिल्ली चुनाव हारने की वजह, देखिए खास बातचीत

राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ बोर्ड का गठन किया. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से दो आईएएस अफसरों को बोर्ड में शामिल करने के लिए नाम मांगा, जिसमें अयोध्या के जिलाधिकारी को पदेन सदस्य के रूप में शामिल करने को कहा गया और दूसरे अफसर का नाम सरकार से मांगा गया जो विशेष सचिव स्तर से कम नहीं होना चाहिए. ऐसे में योगी सरकार को कोई और नाम नहीं सूझा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए भी अवनीश कुमार अवस्थी को ही चुना.

एक अफसर पर ढेरों जिम्मेदारियां
अवनीश कुमार अवस्थी को इतनी सारी जिम्मेदारी मिलने के बाद यह लगने लगा कि मानो सरकार का सारा दारोमदार किसी एक अफसर पर है. कुछ लोग उनकी काबिलियत को ही मुख्यमंत्री द्वारा उनके चयन का आधार मान रहे हैं. वहीं कुछ लोग सवाल भी खड़ा कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई है कि वह एक अच्छे अफसर के साथ उनकी कठिन मेहनत भी है. जिस प्रकार से वह जी तोड़ मेहनत करते हैं कोई भी मुख्यमंत्री ऐसा ही अफसर चाहेगा.

ये भी पढ़ें- सोनभद्र में सोना की खुदाई के लिए नीलामी की जल्द शुरू होगी प्रक्रिया: खनिज निदेशक

बेटी की विवाह में भी दिखे प्रशासनिक दायित्वों के प्रति सजग
अवस्थी की बेटी का विवाह था. विवाह समारोह की तमाम व्यस्तताओं के बावजूद वह अपने प्रशासनिक दायित्वों के प्रति सजग रहे. समारोह के बीच से निकलकर वह मुख्यमंत्री कार्यालय से आवास तक सीएम योगी से संपर्क बनाए रखे. इस दौरान विवाह मंडप में ही बैठकर सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर करते हुए भी वह नजर आए. अवस्थी की यह फोटो खूब वायरल हुई.

etv bharat
सीएम योगी के हैं खास.

सीएम के सबसे भरोसेमंद अफसर
इन्हीं के प्रमुख सचिव गृह रहते यूपी के दो महानगरों लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर इतिहास रचा गया है. यही वजहें हैं जो सीएम के सबसे भरोसेमंद अफसर बनकर उभरे. मुख्यमंत्री का अवस्थी पर भरोसा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और अन्य अफसरों के बीच यह कहते हुए सुने गए हैं कि यदि अवनीश जैसे चार से पांच अफसर मिल जाएं तो प्रदेश बदल दूंगा. इस बात की तस्दीक एक मंत्री ने भी की है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का आगरा दौरा: दीवारों पर लगे ट्रंप-मोदी के पोस्टर्स, लिखा- श्रीकृष्ण की धरती पर आपका स्वागत

18 घंटे करते हैं काम
राजनीतिक विश्लेषक पीएन द्विवेदी का भी कहना है कि आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी के पास एक लंबा अनुभव है. 18 घंटे काम करने वाले अफसर होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वह चहेते हैं. निश्चित तौर पर इस प्रकार से अफसर प्रदेश को और मिल जाएं तो प्रदेश की तस्वीर बदल सकती है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में एक ऐसा अफसर भी है, जिसके बगैर सरकार एक कदम भी चलना मुनासिब नहीं समझती या फिर यूं कहें कि यह अफसर सरकार की जरूरत बन गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी पर सरकार का सारा दारोमदार है.

देखें रिपोर्ट.

कंधों पर कई बड़ी जिम्मेदारी
मौजूदा समय में अवस्थी के पास कई बड़े दायित्व है. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा चमकाने वाला सबसे महत्वपूर्ण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग है. सरकार एक्सप्रेस-वे के निर्माण के माध्यम से पूर्ववर्ती सरकार को पिछाड़कर जनता के बीच अपनी छवि बेहतर दिखाना चाह रही है. एक्सप्रेस-वे के निर्माण का जिम्मा यूपीईडा का है. यूपीईडा के सीईओ अवस्थी ही हैं.

गृह विभाग की जिम्मेदारी भी संभालते हैं अवस्थी
इसके अलावा इनके पास सबसे महत्वपूर्ण गृह विभाग भी है. गृह विभाग का मुखिया भी सीएम योगी ने इन्हें ही बनाया है. वह भी तब जब यूपी पुलिस की छवि धूमिल होती दिखी थी. उस वक्त सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पाने के लिए योगी सरकार ने डीजीपी ओपी सिंह को हटाने के बजाय तत्कालीन प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार को हटाना ज्यादा बेहतर समझा. तत्कालीन प्रमुख सचिव गृह आईएएस अफसर अरविंद कुमार की जगह अवस्थी पर ही भरोसा जताया गया.

ये भी पढ़ें- बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताई दिल्ली चुनाव हारने की वजह, देखिए खास बातचीत

राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ बोर्ड का गठन किया. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से दो आईएएस अफसरों को बोर्ड में शामिल करने के लिए नाम मांगा, जिसमें अयोध्या के जिलाधिकारी को पदेन सदस्य के रूप में शामिल करने को कहा गया और दूसरे अफसर का नाम सरकार से मांगा गया जो विशेष सचिव स्तर से कम नहीं होना चाहिए. ऐसे में योगी सरकार को कोई और नाम नहीं सूझा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए भी अवनीश कुमार अवस्थी को ही चुना.

एक अफसर पर ढेरों जिम्मेदारियां
अवनीश कुमार अवस्थी को इतनी सारी जिम्मेदारी मिलने के बाद यह लगने लगा कि मानो सरकार का सारा दारोमदार किसी एक अफसर पर है. कुछ लोग उनकी काबिलियत को ही मुख्यमंत्री द्वारा उनके चयन का आधार मान रहे हैं. वहीं कुछ लोग सवाल भी खड़ा कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई है कि वह एक अच्छे अफसर के साथ उनकी कठिन मेहनत भी है. जिस प्रकार से वह जी तोड़ मेहनत करते हैं कोई भी मुख्यमंत्री ऐसा ही अफसर चाहेगा.

ये भी पढ़ें- सोनभद्र में सोना की खुदाई के लिए नीलामी की जल्द शुरू होगी प्रक्रिया: खनिज निदेशक

बेटी की विवाह में भी दिखे प्रशासनिक दायित्वों के प्रति सजग
अवस्थी की बेटी का विवाह था. विवाह समारोह की तमाम व्यस्तताओं के बावजूद वह अपने प्रशासनिक दायित्वों के प्रति सजग रहे. समारोह के बीच से निकलकर वह मुख्यमंत्री कार्यालय से आवास तक सीएम योगी से संपर्क बनाए रखे. इस दौरान विवाह मंडप में ही बैठकर सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर करते हुए भी वह नजर आए. अवस्थी की यह फोटो खूब वायरल हुई.

etv bharat
सीएम योगी के हैं खास.

सीएम के सबसे भरोसेमंद अफसर
इन्हीं के प्रमुख सचिव गृह रहते यूपी के दो महानगरों लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर इतिहास रचा गया है. यही वजहें हैं जो सीएम के सबसे भरोसेमंद अफसर बनकर उभरे. मुख्यमंत्री का अवस्थी पर भरोसा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और अन्य अफसरों के बीच यह कहते हुए सुने गए हैं कि यदि अवनीश जैसे चार से पांच अफसर मिल जाएं तो प्रदेश बदल दूंगा. इस बात की तस्दीक एक मंत्री ने भी की है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का आगरा दौरा: दीवारों पर लगे ट्रंप-मोदी के पोस्टर्स, लिखा- श्रीकृष्ण की धरती पर आपका स्वागत

18 घंटे करते हैं काम
राजनीतिक विश्लेषक पीएन द्विवेदी का भी कहना है कि आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी के पास एक लंबा अनुभव है. 18 घंटे काम करने वाले अफसर होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वह चहेते हैं. निश्चित तौर पर इस प्रकार से अफसर प्रदेश को और मिल जाएं तो प्रदेश की तस्वीर बदल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.