लखनऊ : न्यूरो से संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीजों की विशेष देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग ने देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह हिंदुजा के साथ मिलकर ब्लू प्रिंट तैयार किया है. जिसके तहत बीमारी को दवाओं के अलावा विशेष थैरेपी के जरिए भी ठीक किए जाने का प्रस्ताव बना है. इस थैरेपी के जरिए हिंदुजा समूह की सहयोगी स्विस कंपनी माइंडमेज दुनिया के कई देशों में मरीजों को लाभ पहुंचा रही है. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अगुवाई में हुई बैठक में इस थैरेपी सहित समूह की अन्य योजनाओं को लेकर चर्चा हुई. अगले चरण में विशेषज्ञों के साथ बैठक के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआई और केजीएमयू से इस विशेष थैरेपी की शुरुआत हो सकती है.
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि "स्विस कंपनी माइंडमेज न्यूरो व स्ट्रोक पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए वर्चुअल रियलिटी सिस्टम प्रदान करती है. इसे ई-मेडिसिन भी कहा जाता है." बैठक के दौरान हिंदुजा ग्रुप के सीनियर एडवाइजर सुनील कुमार चड्ढा ने बताया कि "दुनिया के कई देशों में कंपनी यह सेवा प्रदान कर रही है. यूपी में सरकार के सहयोग के साथ मरीजों को दवाओं से इतर इस थैरेपी के जरिए स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना चाहते हैं."
बैठक में मौजूद केजीएमयू के कुलपति डॉ. विपिन पुरी व एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने इस थैरेपी की बारीकियों को जाना. कंपनी के विशेषज्ञों ने विस्तार से इस थैरेपी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई. बैठक में इलेक्ट्रानिक वीकल (ईवी) प्लांट स्थापित करने की दिशा में ईवी एंबुलेंस और ईवी कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को लेकर भी बातचीत हुई. कंपनी के प्रतिनिधियों ने इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन उपलब्ध कराने की लिए उप मुख्यमंत्री से सहयोग मांगा.
कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि आज का यूपी असीम संभावनाओं वाला प्रदेश है. यहां ईवी प्रोजेक्ट की स्थापना के साथ-साथ कई सहायक इकाइयों के भी प्रदेश में स्थापित किए जाने को लेकर चर्चा हुई. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि "दुनिया भर से निवेशक यूपी में आ रहे हैं. यूपी को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. नए उद्यमों के खुलने से यूपी में हजारों रोजगार भी सृजित होंगे. उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों को आश्वास्त किया कि सरकार उनका हर संभव सहयोग करेगी." इस अवसर पर हिंदुजा ग्रुप की सहयोगी कंपनी अशोक ले लैंड के सीईओ, इंडस इंड बैंक के जोनल हैड गवर्नमेंट बैंकिंग नरेश अरोड़ा, अमित साहनी, आलोक बलोदी, तरुण गौड़ आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : RUN FOR G20 : वाकाथान को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, लोगों में दिखा उत्साह