लखनऊः यूपी को बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सरकार स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन करने जा रही है. प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश सरकार यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की पांच वाहिनियों का गठन करेगी. बताते चलें यूपी के प्रतिष्ठित संस्थान व आयोजनों को बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए यूपी सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया जा रहा है.
इस फोर्स के तहत प्रथम चरण में 5 वाहिनियों का गठन किया जाएगा. जिन्हें उत्तर प्रदेश के प्रमुख प्रतिष्ठानों में तैनाती दी जाएगी, जिससे वहां पर प्रोफेशनल सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में एक्सपर्ट सुरक्षा कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा.
स्पेशल फोर्स की मदद से सरकारी प्रमुख प्रतिष्ठानों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर के संस्थानों को भी सुरक्षा उपलब्ध कराई कराएगी. निजी क्षेत्रों में प्रोफेशनल सुरक्षा सर्विस उपलब्ध कराने में यह अहम भूमिका अदा करेगी.
इस योजना से फोर्स सरकार के लिए आय का साधन भी बनेगी. वहीं स्पेशल सुरक्षा फोर्स के गठन के बाद बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन का रास्ता साफ हो गया है. राज्यमंत्री परिषद से इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठानों व निजी क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिष्ठान सहित न्यायालय, पूजा स्थलों, मेट्रो, हवाई अड्डा, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थानों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए यह बल काम करेगा. स्पेशल सुरक्षा फोर्स के गठन के बाद पुलिस व पीएसी की मदद से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने में भी मदद मिलेगी.
इसे पढ़ें- कानपुर: विकास दुबे के खजांची जय वाजपेयी पर लगा गैंगस्टर एक्ट