लखनऊ: रेलवे ने कोरोना संक्रमण के चलते आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए एक अतिरिक्त विशेष पार्सल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से आवागमन करेगी. ट्रेन संख्या 00947/00948 देवास-लखनऊ पार्सल ट्रेन 2 मई को देवास से रात 20.10 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन सुबह 09.15 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी.
3 मई को लखनऊ से रवाना
वापसी की दिशा में 00948 लखनऊ-देवास पार्सल ट्रेन 3 मई को लखनऊ से शाम छह बजे रवाना होगी. दूसरे दिन सुबह सात बजे देवास स्टेशन पहुंचेगी. यह पार्सल ट्रेन मार्ग में भोपाल, बीना, झांसी, भीमसेन, कानपुर सेंट्रल, मानक नगर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
व्यापारी वर्ग को मिलेगी राहत
उत्तर रेलवे सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि सप्लाई चेन को बनाए रखने और व्यापारी वर्ग को राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन ने इन विशेष पार्सल ट्रेनों में सामान बुक करने का निर्णय लिया है.
लखनऊ मंडल में चल रही विशेष पार्सल ट्रेन में स्थानीय व्यापारी, व्यावसायिक संगठन, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अन्य व्यापारी वर्ग के लोग अपने सामान और आवश्यक सामग्री को अपने मनचाहे स्थानों तक भेज सकते हैं. इन विशेष पार्सल ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य जनता को पूरे देश में निर्धारित स्टेशनों तक आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति को समय पर उपलब्ध कराना है.