लखनऊ: गोमती नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश सह चुनाव प्रभारी गोवर्धन झड़फिया ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है. उसके कामकाज पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती. देश में रमजान मनाए जाने के साथ ही लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व आम चुनाव का आयोजन भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सोच-समझकर फैसला किया होगा.
प्रशासनिक व्यवस्था में सिटीजन चार्टर की वकालत करने वाले भाजपा नेता ने कहा कि लोगों को अब तक अपने अधिकार मालूम नहीं हैं. राजनीतिक दल होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि लोगों को बताएं कि क्या व्यवस्था है. वह कैसे अपना अधिकार प्राप्त कर सकते हैं. बतौर नागरिक उनके क्या-क्या अधिकार हैं? इस दिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है और जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम भी दिखाई देंगे.
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सुधार की दिशा में नरेंद्र मोदी सरकार व्यापक परिवर्तन करने जा रही है. प्रशासनिक सुधार कमेटी की सिफारिशें भी जल्द ही सरकार को मिलेंगी. जहां तक उत्तर प्रदेश में नागरिक अधिकारों को लागू करने की बात है तो पिछले कई दशक तक यहां सपा-बसपा की सरकार रही है और उन्होंने व्यवस्था को बर्बाद किया है, इस वजह से सिस्टम को पटरी पर लाने में टाइम लग रहा है, लेकिन जिस तरह योगी सरकार काम कर रही है ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही व्यवस्था में सुधार दिखाई देगा.