ETV Bharat / state

बरेली हादसा; चार दिन बाद गूगल ने मैप किया अपडेट, रास्ता बंद दिखाया - BAREILLY GOOGLE MAP ACCIDENT

Bareilly Google Map Accident; बरेली में पुल से गिरकर कार सवार 3 युवकों की मौत के बाद अब गूगल ने मैप अपडेट कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 5:21 PM IST

बदायूंः फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर पुल से हुए हादसे के बाद गूगल मैप को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे. दरअसल, गूगल मैप (GPS), की मदद से कार सवार आ रहे थे और पुल से गिरकर मौत हो गई. हादसे के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जहां पुल को अवरोध लगाकर बंद कर दिया है. वहीं, अब गूगल ने भी अपने मैप से इस रास्ते हटा दिया है.

बता दें कि बरेली और बदायूं को जोड़ने वाले पुल पर एक रविवार को एक कार गूगल द्वारा गलत नेविगेशन दिखाई जाने की वजह से पुल से रामगंगा नदी में गिर गई थी. इस हादसे में फर्रुखाबाद के रहने वाले अजीत उर्फ विवेक और नितिन मैनपुरी के रहने वाले दोस्त अमित के साथ गुरुग्राम से एक कार में आ रहे युवकों की मौत हो गई थी.

बरेली गूगल मैप हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

ये सभी बरेली के फरीदपुर में सवार भतीजी की शादी में शामिल होने आ रहे थे. परिजनों ने घटना वाले दिन आरोप लगाया था कि कार सवार युवक गूगल मैप से रास्ते को साफ देखे हुए जा रहे थे. जिसकी वजह से गाड़ी लगभग 20 फीट नीचे रामगंगा में गिर गई थी. इसके बाद बदायूं डीएम के निर्देश पर दो अवर अभियंता, दो सहायक अभियंताओं और गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

गूगल ने मैप किया अपडेट.
गूगल ने मैप किया अपडेट. (Google)
फिलहाल पीडब्ल्यूडी ने जहां से पुल शुरु होता है, वहां दीवार बनाने के साथ बैरिकेडिंग लगा दी गई है. रोड बंद होने के साइन भी बनाए गए हैं. वहीं, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन समेत चारों नामजद अभियंताओं पर कार्यवाही के लिए शासन को लिखा गया है. हादसे के चार दिन बाद गूगल ने भी मैप अपडेट करते हुए रास्ते को अब हटा दिया है. फिलहाल पूरे मामले पर जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है अब देखने वाली बात यह है की इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई कब तक हो पाती है.

इसे भी पढ़ें-बरेली गूगल मैप हादसा; दो सगे भाइयों सहित 3 जिंदगियां छीनने वाले पुल का क्या है पूरा सच?

बदायूंः फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर पुल से हुए हादसे के बाद गूगल मैप को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे. दरअसल, गूगल मैप (GPS), की मदद से कार सवार आ रहे थे और पुल से गिरकर मौत हो गई. हादसे के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जहां पुल को अवरोध लगाकर बंद कर दिया है. वहीं, अब गूगल ने भी अपने मैप से इस रास्ते हटा दिया है.

बता दें कि बरेली और बदायूं को जोड़ने वाले पुल पर एक रविवार को एक कार गूगल द्वारा गलत नेविगेशन दिखाई जाने की वजह से पुल से रामगंगा नदी में गिर गई थी. इस हादसे में फर्रुखाबाद के रहने वाले अजीत उर्फ विवेक और नितिन मैनपुरी के रहने वाले दोस्त अमित के साथ गुरुग्राम से एक कार में आ रहे युवकों की मौत हो गई थी.

बरेली गूगल मैप हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

ये सभी बरेली के फरीदपुर में सवार भतीजी की शादी में शामिल होने आ रहे थे. परिजनों ने घटना वाले दिन आरोप लगाया था कि कार सवार युवक गूगल मैप से रास्ते को साफ देखे हुए जा रहे थे. जिसकी वजह से गाड़ी लगभग 20 फीट नीचे रामगंगा में गिर गई थी. इसके बाद बदायूं डीएम के निर्देश पर दो अवर अभियंता, दो सहायक अभियंताओं और गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

गूगल ने मैप किया अपडेट.
गूगल ने मैप किया अपडेट. (Google)
फिलहाल पीडब्ल्यूडी ने जहां से पुल शुरु होता है, वहां दीवार बनाने के साथ बैरिकेडिंग लगा दी गई है. रोड बंद होने के साइन भी बनाए गए हैं. वहीं, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन समेत चारों नामजद अभियंताओं पर कार्यवाही के लिए शासन को लिखा गया है. हादसे के चार दिन बाद गूगल ने भी मैप अपडेट करते हुए रास्ते को अब हटा दिया है. फिलहाल पूरे मामले पर जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है अब देखने वाली बात यह है की इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई कब तक हो पाती है.

इसे भी पढ़ें-बरेली गूगल मैप हादसा; दो सगे भाइयों सहित 3 जिंदगियां छीनने वाले पुल का क्या है पूरा सच?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.