बदायूंः फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर पुल से हुए हादसे के बाद गूगल मैप को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे. दरअसल, गूगल मैप (GPS), की मदद से कार सवार आ रहे थे और पुल से गिरकर मौत हो गई. हादसे के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जहां पुल को अवरोध लगाकर बंद कर दिया है. वहीं, अब गूगल ने भी अपने मैप से इस रास्ते हटा दिया है.
बता दें कि बरेली और बदायूं को जोड़ने वाले पुल पर एक रविवार को एक कार गूगल द्वारा गलत नेविगेशन दिखाई जाने की वजह से पुल से रामगंगा नदी में गिर गई थी. इस हादसे में फर्रुखाबाद के रहने वाले अजीत उर्फ विवेक और नितिन मैनपुरी के रहने वाले दोस्त अमित के साथ गुरुग्राम से एक कार में आ रहे युवकों की मौत हो गई थी.
ये सभी बरेली के फरीदपुर में सवार भतीजी की शादी में शामिल होने आ रहे थे. परिजनों ने घटना वाले दिन आरोप लगाया था कि कार सवार युवक गूगल मैप से रास्ते को साफ देखे हुए जा रहे थे. जिसकी वजह से गाड़ी लगभग 20 फीट नीचे रामगंगा में गिर गई थी. इसके बाद बदायूं डीएम के निर्देश पर दो अवर अभियंता, दो सहायक अभियंताओं और गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
इसे भी पढ़ें-बरेली गूगल मैप हादसा; दो सगे भाइयों सहित 3 जिंदगियां छीनने वाले पुल का क्या है पूरा सच?