लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अब सियासत की बिसात पर मोहरे सजने शुरू हो गए हैं. सरकार और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं. इन्हीं सब बातों और अन्य कई मुद्दों पर ईटीवी भारत ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णां यादव से खास बातचीत की. वहीं, सूबे के सभी नेता और दल चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. रोज समीकरण बन-बिगड़ रहे हैं. महिला आरक्षण की हिमायती रहने के सवाल पर अपर्णां ने कहा महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए. समाज में महिलाओं के ज्यादा प्रतिनिधित्व से स्थितियां बेहतर होंगी.
महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से महिला अपराध भी कम होंगे. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि इसके लिए आप कर क्या रही हैं तो उन्होंने कहा कि कोई भी विषय विचार से शुरू होता है, मेरी केंद्र सरकार से विनती है कि वो महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण प्रदान करें. मोदी सरकार की सराहना करते हुए अपर्णां ने कहा कि केंद्र की सरकार ने बहुत ही अच्छे और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. कश्मीर से धारा 370 हटाई, वह राम मंदिर को लेकर भी सरकार के प्रयासों की तारीफ करती हैं.
इसे भी पढ़ें - भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित
महंगाई पर भी सरकार को क्लीन चिट
वहीं, अपर्णा यादव के योगी-मोदी की सराहना पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की ही सरकार है, इसलिए उन्हें महिला आरक्षण बिल लेकर आना चाहिए. वह महिलाओं के हक में हैं, चाहें वह किसी भी दल की हों. वह कहती हैं कि सभी दलों के नेताओं को अपनी पार्टियों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ानी चाहिए. पॉलिटिकल सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए महिलाओं का आना जरूरी है. महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि कोविड के कारण भी महंगाई बढ़ी है, हालांकि वह चाहती हैं कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम कम हो.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में भूमि खरीद घोटाले को लेकर वह कहती हैं कि ऐसे मामलों में ट्रस्ट को पैनी नजर रखनी चाहिए. हालांकि सरकार ने उचित कदम उठाए हैं. वह कहती हैं कि ऐसी चीजें राम के विषय में नहीं होनी चाहिए, क्योंकि राम आस्था का विषय हैं. हम सबने मंदिर के लिए दान किया है. भ्रष्टाचार की खबरें निराश करती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप