लखनऊ: सीएए और एनआरसी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. राजधानी में भी राजभवन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
सपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन करने से रोका गया
- सपा समर्थकों ने राजभवन के गेट पर बैठकर सीएबी और एनआरसी को वापस लेने की मांग की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
- लगभग 10 मिनट ही चल पाए इस प्रदर्शन के दौरान ही पुलिस वालों ने राजभवन के गेट से उन्हें उठाने की कोशिश की.
- इस झड़प में पुलिसवालों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भी बरसाईं और पुलिस और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
- प्रदर्शनकारियों के मुताबिक वे बहुत शांति से धरना दे रहे थे, लेकिन पुलिस वालों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया.
- पुलिस बल की बस में इन सभी प्रदर्शनकारियों को बैठाकर इको गार्डन के तरफ ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: धरने पर बैठे अधिकारी, धान खरीद हुई बंद