लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय को समाजवादी पार्टी कड़ी चुनावी टक्कर देने की तैयारी में है. चंदौली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने पार्टी अपने कद्दावर नेता ओम प्रकाश सिंह को मैदान में उतार सकती है.
समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिहाज से चंदौली सीट पर अपनी रणनीति में बदलाव किया है. पार्टी यहां से ओमप्रकाश सिंह को मैदान में उतारना चाहती है. वह चंदौली के बगल में स्थित जखनिया विधानसभा सीट से छह बार विधायक, समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के महामंत्री भी रह चुके हैं.
पार्टी का मानना है कि उनको चुनाव मैदान में उतारने से बनारस और आसपास के सीटों पर समाजवादी पार्टी को फायदा मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय को अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए चंदौली सीट पर ध्यान केंद्रित करना पड़ेगा. इससे भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारियों पर असर भी पड़ेगा. ओम प्रकाश सिंह सोमवार को मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के नामांकन के बाद आयोजित सभा में भी मौजूद रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हें अपनी पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण मान रहे हैं. ऐसे में उनके चुनाव लड़ने की संभावना सबसे ज्यादा बताई जा रही है. दूसरी ओर जौनपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के सांसद तेज प्रताप सिंह यादव तेजू के चुनाव लड़ने की भी चर्चा है, लेकिन पार्टी सूत्रों की माने इसमें दम नहीं है क्योंकि पार्टी अब किसी और यादव को मैदान में उतारकर जातिवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोपों को मजबूत नहीं करना चाहती है.