लखनऊ: मैनपुरी से चलकर लखनऊ पहुंची 'समाजवादी विचार पद यात्रा' का समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर जोरदार स्वागत हुआ. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पद यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इस पदयात्रा में पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 30 जनवरी से इस पदयात्रा की शुरूआत हुई थी. 10 दिन बाद ये पदयात्रा सोमवार को लखनऊ पहुंची.
'समाजवादी विचार पदयात्रा’
- 30 जनवरी को मैनपुरी से 'समाजवादी विचार पदयात्रा’ को पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
- 10 फरवरी को जब ये पदयात्रा लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पहुंची.
- पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.
- पदयात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता जिन गावों से गुजरे, वहां के लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में समझाया.
- मैनपुरी से पदयात्रा कन्नौज, उन्नाव होते हुए लखनऊ पहुंची है.
इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और कहा कि कार्यकर्ता रास्ते भर सभी वर्गों के लोगों से मिले हैं. उनकी इस मेहनत से उनका तो मनोबल बढ़ेगा ही, हमारा भी मनोबल बढ़ा है. निश्चित तौर पर 2022 में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.
इसे भी पढ़ें - डिफेंस एक्सपो बच्चों के देखने लायक था, मैंने अपने बच्चे भेज दिए : अखिलेश यादव