लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा सहित पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. सिंगार नगर स्टेशन से अखिलेश यादव सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा व अन्य पार्षद प्रत्याशियों के साथ मेट्रो में सवार हुए. प्रचार करते हुए उन्होंने सपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनता का सहयोग मांगा. मेट्रो से प्रचार के बाद अखिलेश यादव गोमती रिवरफ्रंट पहुंचे. वहां गोमती की बदहाली का मुद्दा उठाया. इस दौरान भाजपा सरकार पर हमला बोला.
पूर्व सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गोमती रिवरफ्रंट बनाया गया था. इससे गोमती को साफ-सुथरा बनाने की तैयारी थी, लेकिन आज गोमती की स्थिति पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. गोमती में जगह-जगह बिना शोधन के नाले गिर रहे हैं. अखिलेश यादव ने गोमती में आ रही गंदगी भी मीडिया के कैमरों के सामने दिखाई. उन्होंने कहा कि नगर निगम में समाजवादी पार्टी चुनाव जीतती है तो एक बार फिर बड़े स्तर पर शहर को चमकाने का काम किया जाएगा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि रिवरफ्रंट नए और पुराने लखनऊ को जोड़ता है. ये देश का सबसे अच्छा रिवर फ्रंट है. सरकार ने काम किया होता तो गोमती साफ हो जाती. लोगों के पास घूमने-फिरने की जगह होती, लेकिन इसे बदहाल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने मेट्रो का एक्सटेंशन नहीं किया, क्योंकि इसे सपा ने बनाया था. आज अगर मेट्रो पूरे शहर में होती तो लोगों को जाम से भी निजात मिलती. उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूं कि यह पहली मेट्रो है जो बिना कॉस्ट बढ़ाए बनाई गई थी.
सपा मुखिया ने बहते नाले की ओर इशारा करते हुए कहा कि यही बीजेपी का विकास है. कोरोना के समय सरकार ने यहां बेरिकेडिंग लगा दी थी. आज लखनऊ में आईपीएल भी चल रहा है, इकाना को हमने बनाया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हटाओ क्योंकि बीजेपी सिर्फ गंदगी फैला रही है. कैसरगंज से भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस विषय पर नहीं बोलूंगा क्योंकि यूपी में चुनाव है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा इस निकाय चुनाव में नंबर एक पर है. बीजेपी बेईमानी में नंबर एक पर है.
उन्होंने कहा कि फैजाबाद का वीडियो आया है, इसमें बीजेपी के लोग लिफाफे में पैसा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में हो सकता है कि बीजेपी के लोग ही सपा को वोट कर दें. इनके कार्यकर्ता ही इनसे परेशान हैं. सपा को जनता इस बार जिताएगी. बीजेपी के खिलाफ कई मुद्दों पर वोट देगी. उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट, किसान मंडी, मेट्रो, जनेश्वर मिश्र पार्क, साइकिलिंग पथ आदि सपा ने बनाया. दुनिया की सबसे पड़ी पार्टी बीजेपी है और इनके पास प्रत्याशी नहीं हैं. इन्होंने सपा के प्रत्याशी ले लिए, इससे समझा जा सकता है कि भाजपा की क्या स्थिति है.
उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की बात सीएम से करो तो वो तमंचे की बात करेंगे. किसी भी मुद्दे पर बात करो वो तमंचे की बात करते हैं, उन्होंने कहा कि अब तो भारतीय जनता पार्टी में जेपीएनआईसी बनाने वाला भी चला गया, सरकार से अपील है कि बजट दें ताकि यह समय से पूरा हो सके. लखनऊ में बिना दवाई, बिना ऑपरेशन के लोग घर चले जा रहे हैं. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर हमलावर होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के नीचे काम कर रहे हैं, मुख्यमंत्री से ऊपर काम करने गए थे.
उन्होंने कहा कि अगर पूरा रिवरफ्रंट बन जाता तो देश का सबसे अच्छा रिवर फ्रंट कहलाता. बीजेपी का पूरा भ्रष्टाचार का पैसा नेताओं को खरीदने में लगाया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बनारस को क्योटो कहते हैं, लेकिन वहां सांड़ दिखाई देते हैं, वहां हम रिवरफ्रंट बना रहे थे लेकिन उसका काम बीजेपी ने रोका है. कहा कि मैं गोरखपुर गया था. मैं दावे से कहता हूं कि इस बार भी गोरखपुर की जनता उन्हें वोट करेगी. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी नंबर 1 पर है. समाजवादी पार्टी नगर निगम में चुनाव जीतने जा रही है. जनता भाजपा का सफाया करने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें : बीएसपी और कांग्रेस को निकाय चुनाव में ही खोजे न मिले प्रत्याशी!, लखनऊ में हैं इतने उम्मीदवार