लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में प्रदेश में झूठ नफरत और बेरोजगारी का ही विकास हुआ है. विकास के नाम पर प्रदेश में कुछ भी नहीं हुआ.
भाजपा पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती नहीं है. भाजपा झूठ बोलती है और प्रदेश में विकास के नाम पर नफरत और बेरोजगारी का ही विकास हुआ. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में 4:30 लाख करोड़ इन्वेस्टमेंट की बात सरकार ने की थी हम पूछना चाहते हैं कि उस इन्वेस्टमेंट का क्या हुआ.
सपा सरकार के कार्यों का काटा फीता
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी सरकार में सपा द्वारा किए गए कार्यों का सिर्फ फीता काटा है. विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है. कुरौना में प्रदेश के अस्पतालों का जो हाल हुआ है वह किसी से छिपा नहीं है. क्वारंटाइन केंद्रों की व्यवस्था बद से बदतर थी और इन सेंटरों पर सांप तक निकल रहे थे.
किसानों का किया समर्थन
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है और इसी कड़ी में 2 दिन पहले पूरे प्रदेश में किसान विरोधी नीतियों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया था. वहीं 8 दिसंबर को भारत बंद का भी समर्थन किया था.